![[Exclusive] भारत इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है: इयान बेल](https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/bjsports.live/wp-content/uploads/2024/10/18231537/Image-Credit-Twitter-X-46-1-RB6tFe.jpeg)
Ian Bell (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज इयान बेल (Ian Bell), लीजेंड्स लीग क्रिकेट के जारी तीसरे सीजन में इंडिया कैपिटल्स की कमान संभालते हुए नजर आए थे। हालांकि, उनकी टीम को एलिमिनेटर मैच में टोयम हैदराबाद के खिलाफ हारकर बाहर होना पड़ा।
तो वहीं छह टीमों वाले टूर्नामेंट के इतर क्रिकट्रैकर के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में इयान बेल ने क्रिकेट के अलग-अलग और बडे़ मसलों पर बात की है। इस इंटरव्यू में उन्होंने भारतीय टीम को इस समय दुनिया की बेस्ट टीम बताया है। बता दें कि बेल ने इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट, 161 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान क्रिकेटर ने कुल 13331 रन बनाए।
पेश है इयान बेल के साथ क्रिकट्रैकर का यह स्पेशल इंटरव्यू
आप अपनी राष्ट्रीय टीम में किस भारतीय खिलाड़ी को खिलाना पसंद करेंगे?
जाहिर है विराट कोहली और मुझे अपने गेंदबाजी आक्रमण में बुमराह से कोई आपत्ति नहीं होगी।
यदि आप अपना क्रिकेट करियर को किसी खिलाड़ी के साथ बदल सकें, तो वह कौन होगा और क्यों?
क्या मैं अदला-बदली करूंगा? मुझे नहीं पता कि मैं ऐसा करूंगा या नहीं, लेकिन मैं किसकी प्रशंसा करूंगा? लंबे समय से विराट कोहली जैसे खिलाड़ी और जो रूट जैसे खिलाड़ी को देख रहा हूं। उनका लंबा खेल और लंबा स्किल सराहनीय है। मुझे लगता है कि विराट जिस तरह से उम्मीदों के दबाव को संभालते हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उसकी आप प्रशंसा करते हैं।
इस लीग में आप किस दिग्गज को अपनी टीम में चुनना चाहेंगे?
एमएस धोनी, सिर्फ उनकी टीम में खेलने के लिए। जाहिर तौर पर मैंने उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेला। लेकिन सिर्फ एक गेम के लिए उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना बहुत अच्छा होगा।
आपके अनुसार क्रिकेट में सबसे बड़ी राइवलरी कौन सी है?
इंग्लैंड में बड़े होते हुए, एशेज एक ऐसी चीज है जिसे आप देखते हुए बड़े हुए हैं और खेलना चाहते हैं। लेकिन जब आप भारत बनाम पाकिस्तान देखते हैं, तो यह एक अद्भुत राइवलरी होती है और कुछ अद्भुत मैच भी हुए हैं। दोनों तरफ शानदार क्रिकेटर हैं।
क्या आपको लगता है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया राइवलरी अब एशेज के करीब पहुंच रही है?
मेरे लिए भारत इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। घर पर भी और विदेश में भी, ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड, ये तीन टीमें हैं जो टेस्ट क्रिकेट में पावरहाउस हैं। जब सीरीज दो या तीन मैचों की होती है, तो आप कुछ चीजों से बच सकते हैं। लेकिन पांच टेस्ट मैच की सीरीज होती है, तो सर्वश्रेष्ठ टीम जीतेगी। मैं वास्तव में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज देखने के लिए उत्सुक हूं, यह दिलचस्प होने वाली है। भारत के पास जीतने के लिए सब कुछ है।
“स्पीड ही मेरी सबसे बड़ी ताकत, मैं इससे समझौता कैसे कर सकता हूँ?” – उमरान मलिक का बड़ा बयान
IPL 2026: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में RCB की वापसी सुनिश्चित करेंगे
शाकिब अल हसन इस वजह से नहीं के रहे हैं रिटायरमेंट, जताई आखिरी इच्छा
8 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

