Skip to main content

मैच भविष्यवाणी

IND vs NZ Dream11 Prediction, 1st Test: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, पहले टेस्ट मैच के लिए

IND vs NZ Dream11 Prediction, 1st Test: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, पहले टेस्ट मैच के लिए

IND vs NZ Dream11 Prediction, 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में भारत 11 मैचों में 8 जीत, 98 अंक, 74.24 PCT के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, न्यूजीलैंड 8 मैचों में तीन जीत, 36 अंक, 37.50 PCT के साथ छठे स्थान पर है।

भारत ने पिछली टेस्ट सीरीज घर पर बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी, जिसमें टीम ने 2-0 से जीत हासिल की थी। न्यूजीलैंड ने पिछली टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी, जिसमें टीम को 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी।

टीम इंडिया घातक फॉर्म में चल रही है, उन्होंने 2012 से घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत फॉर्म बरकरार रखेगा। वहीं, दूसरी ओर कीवी टीम मुसीबतों से घिरी हुई है, केन विलियमसन चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर है। टिम साउदी ने श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। टॉम लैथम अब टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।


India vs New Zealand, 1st Test Match Details (मैच डिटेल्स):

मैच वेन्यू दिन और समय लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स यहाँ देखे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 16-20 अक्टूबर, सुबह 9ः30 बजे (भारतीय समयानुसार) Sports18 Network, Colors Cineplex TV and Jio Cinema App & Website IND vs NZ मैच का लाइव स्कोर

India vs New Zealand, Head-to-Head Records in Test (हेड टू हेड रिकॉर्ड):

मैच भारत ने जीते न्यूजीलैंड ने जीते ड्रा टाई
62 22 13 27 00

India vs New Zealand, 1st Test: M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report (पिच रिपोर्ट):

एम चिन्नास्वामी बेंगलुरु की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। पिच से तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को भी अलग-अलग चरणों पर मदद मिलती है। यहां टेस्ट की पहली पारी का औसत स्कोर 34 रन है।


India vs New Zealand, 1st Test Probable Playing XI (संभावित प्लेइंग 11):

भारत (India):

IND vs NZ Dream11 Prediction, 1st Test: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, पहले टेस्ट मैच के लिए
India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड (New Zealand):

IND vs NZ Dream11 Prediction, 1st Test: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, पहले टेस्ट मैच के लिए
New Zealand

टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, एजाज पटेल, मैट हेनरी


IND vs NZ Dream11 Team, 1st Test: पहले टेस्ट मैच के लिए

विकेटकीपर– ऋषभ पंत

बल्लेबाज- रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल

ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, रविचंद्रन अश्विन

गेंदबाज– जसप्रीत बुमराह, एजाज पटेल, मोहम्मद सिराज

कप्तान और उप- कप्तान (पहली पसंद) किसे बनाए?

कप्तान– रोहित शर्मा

उप-कप्तान– जसप्रीत बुमराह

कप्तान और उप- कप्तान (दूसरी पसंद) किसे बनाए?

कप्तान– विराट कोहली

उप-कप्तान– यशस्वी जायसवाल

यह मैच ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण पर आधारित है। अपनी भविष्यवाणी करते समय विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें। 

আরো मैच भविष्यवाणी

ENG W vs IND W Dream11 Prediction, 3rd ODI: England बनाम India ड्रीम11 टीम, Captain व Vice- Captain और मैच डिटेल्स

ENG W vs IND W Dream11 Prediction, 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे...

ENG W vs IND W Dream11 Prediction, 2nd ODI: England बनाम India ड्रीम11 टीम, Captain व Vice- Captain और मैच डिटेल्स

England Women vs India Women Dream11 Prediction: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। यहां पर पांच मैचों की टी20 सीरीज को...

ENG vs IND Dream11 Prediction, 3rd Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज के अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं। लीड्स में खेले...

ENG vs IND Dream11 Prediction, 1st Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

England vs India 1st Test Dream11 Prediction, 20 June: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है। पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेंडिग्ले मैदान पर खेला...