
Saurashtra Team (Photo Source: Twitter)
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन में सौराष्ट्र की कप्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मिली है। जयदेव उनादकट का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उनके पास रणजी ट्रॉफी में भी खेलने का काफी अनुभव है।
जयदेव उनादकट के अलावा चेतेश्वर पुजारा को भी टीम में शामिल किया गया है। यह चेतेश्वर पुजारा का रणजी ट्रॉफी में 20वां सीजन है। बता दें कि, पिछले काफी समय से चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में शानदार रहा था और अब उन्हें रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन में भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा।
यही नहीं टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने है और चेतेश्वर पुजारा की भी निगाहें इस महत्वपूर्ण सीरीज पर होगी। वो खुद टीम इंडिया में वापसी करने को देखेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में हार्विक देसाई, शेल्डन जैकसन और तरंग गोहल को शामिल किया गया है। ऑलराउंडर के रूप में चिराग जनी और प्रेरक मांकड़ को खेलते हुए देखा जाएगा।
रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 41 विकेट झटके थे और इस सीजन में वो स्पिन गेंदबाजी अटैक को लीड करेंगे। इसके अलावा कुछ युवा खिलाड़ियों को भी आगामी सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। सौराष्ट्र आगामी सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। आगामी सीजन में सौराष्ट्र की ओर से युवा खिलाड़ी के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी धुआंधार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।
यह भी पढ़े:- Ranji Trophy 2024-25: बंगाल ने किया स्क्वॉड का ऐलान
रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के लिए यह रहा सौराष्ट्र का फुल स्क्वॉड
जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), तरंग गोहेल (विकेटकीपर), अर्पित वासवदा, चिराग जानी, प्रेरक मांकड़, युवराज सिंह डोडिया, डी जडेजा, पार्थ भूट, विश्वराज जडेजा, हितेन कांबी, नवनीत वोरा, परस्वराज राणा।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

