
Rishabh Pant And Shanto (Image Credit- X)
काफी लंबे समय बाद Rishabh Pant ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है, जहां रेड बॉल क्रिकेट में एक बार फिर से पंत का मैदान पर अतरंगी अवतार देखने को मिला है। साथ ही उन्होंने 22 गज पर भी अपने बल्ले का पराक्राम दिखाया है, लेकिन इन सब के बीच उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी ज्यादा ही मजेदार है।
बांग्लादेश के गेंदबाजों की लगा दी क्लास
दूसरी ओर Rishabh Pant ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश के गेंदबाजों की क्लास लगा दी, इस दौरान पंत ने अपना शानदार शतक पूरा किया। जहां पंत के टेस्ट करियर का ये 6वां शतक है, साथ ही ये बल्लेबाज 109 रन बनाकर कैच आउट हो गया था। वहीं पंत की ये धाकड़ वापसी देख फैन्स हद से ज्यागा खुश हैं और उनका नाम सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। वहीं साल 2022 में पंत ने सड़क हादसे से पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच भी बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
बीच मैच में Rishabh Pant करने लगे बांग्लादेश की कप्तानी
*अपनी बल्लेबाजी के दौरान Rishabh Pant ने किया बड़ा ही अतरंगी काम।
*जहां इस दौरान पंत ने बांग्लादेश की टीम को फील्डिंग सेट करने को बोला।
*पंत ने इस दौरान बोला की- भाई एक इधर आएगा, एक फील्डर इधर आएगा भाई ।
*जिसके बाद विरोधी कप्तान और गेंदबाज ने पंत के हिसाब से फील्डिंग भी सेट कर दी।
Rishabh Pant का ये वीडियो आपको काफी पसंद आएगा
RISHABH PANT, NEVER CHANGE ..!!!
– Pant setting the field for Bangladesh. 🤣pic.twitter.com/6ndpzSIgkG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2024
ये शतक काफी राहत लेकर आया है विकेटकीपर पंत के लिए
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
गिल भी लौटे अपनी पुरानी लय में
पहली पारी में अश्विन के शतक के बाद पंत ने अपना शतक पूरा किया, वहीं अब पंत के बाद अब शुभमन गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने पंत के साथ मिलकर काफी तेज अंदाज में बल्लेबाजी की थी और उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाने का काम किया। इस सीरीज से पहले गिल ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो टेस्ट क्रिकेट में सभी की उम्मीदों पर खरा उतरना है।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

