
Ravi Ashwin (Pic Source-X)
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। उन्होंने पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से 133 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 113 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
अपनी इस पारी के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने खास उपलब्धि अपने नाम की है। रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट के इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 20 से ज्यादा अर्धशतक जड़े और साथ ही उन्होंने 30 से ज्यादा 5 विकेट हॉल लिए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि और किसी भी खिलाड़ी ने अपने नाम नहीं की है। यही नहीं रविचंद्रन अश्विन ने नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 4 टेस्ट शतक जड़े हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी डेनियल वेटोरी ने नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की ओर से पांच टेस्ट शतक जड़े हैं।
रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में भी कमाल की बल्लेबाजी की और तमाम फैंस का दिल जीत लिया। यह पारी इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण थी क्योंकि भारतीय टीम की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ इतनी अच्छी नहीं हुई थी। कप्तान रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि शुभमन गिल बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए थे। विराट कोहली ने छह रन बनाए थे।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 376 रन बनाए हैं
बता दें कि, भले ही भारत ने इस मैच में शुरुआत अच्छी ना कि हो लेकिन उन्होंने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 376 रन बनाए हैं। टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा ने 86 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 39 रनों का योगदान दिया। यशस्वी जायसवाल ने भी मेजबान की ओर से जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 56 रनों की पारी खेली। आकाशदीप ने 17 रन बनाए जबकि केएल राहुल 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 5 विकेट झटके जबकि तस्कीन अहमद ने तीन विकेट अपने नाम किए। नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे

