
Sarfaraz Khan And Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
युवा बल्लेबाज Sarfaraz Khan ने IPL में विराट कोहली के साथ काफी क्रिकेट खेला है, साथ ही ड्रेसिंग रूम में काफी समय बिताया है। वहीं जब सरफराज ने टीम इंडिया से टेस्ट डेब्यू किया था, तो उस सीरीज का विराट हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब विराट की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है और सरफराज ज्यादा से ज्यादा समय उनके साथ बिता रहे हैं।
विराट कोहली को लेकर Sarfaraz Khan ने दिया था बयान
दूसरी ओर बल्लेबाज Sarfaraz Khan ने हाल ही में एक बयान दिया था, जो विराट कोहली से जुड़ा था। सरफराज ने कहा था कि- विराट कोहली का जुनून और जोश बेमिसाल है, IPL के दौरान प्री-मैच मीटिंग में वो सभी को बताते थे कि वो किस गेंदबाज को टारगेट करने वाले हैं। साथ ही सरफराज बोले कि- इतनी हिम्मत दिखाना और सबके सामने खड़े होकर इतनी सकारात्मकता से बात करना और फिर अगले दिन अच्छा प्रदर्शन करना ये विराट की एक बहुत ही अनोखी क्षमता है।
Sarfaraz Khan का अभ्यास भी विराट कोहली के साथ होता है
*बल्लेबाज Sarfaraz Khan ने टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं।
*इन तस्वीरों में ये खिलाड़ी कैच प्रैक्टिस और बल्लेबाजी अभ्यास पर जाते हुए दिखा।
*एक तस्वीर में सरफराज विराट के साथ कैच प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।
*पहली बार टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम विराट के साथ शेयर कर रहा है ये बल्लेबाज।
हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं बल्लेबाज Sarfaraz Khan ने
View this post on Instagram
A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)
युवा खिलाड़ियों को लेकर कप्तान रोहित ने दिया था हाल ही में बयान
दूसरी ओर टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने युवा खिलाड़ियों को लेकर बयान दिया था, ये बयान ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को लेकर था। रोहित ने अपने बयान में कहा था कि- ये तीनों खिलाड़ी अभी टेस्ट क्रिकेट में बिल्कुल नए हैं, हमने देखा है कि तीनों बल्ले से क्या कर सकते हैं। साथ ही हिटमैन ने कहा कि- उनके पास वो सब कुछ है, जो तीनों प्रारूपों में भारत के लिए एक टॉप प्लेयर बनने के लिए जरूरी है।
हिटमैन के साथ सरफराज खान की तस्वीर
View this post on Instagram
A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

