
Tilak Varma (Image Credit- Instagram)
ईशान किशन के अलावा Tilak Varma ने भी Duleep Trophy में अपने बल्ले का दम दिखाया है, जहां इस युवा खिलाड़ियो ने लाल गेंद के खिलाफ धाकड़ पारी खेली थी। साथ ही उनकी टीम ने जीत भी अपने नाम की, जिसके बाद तिलक ने अपनी खुशी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ मे शेयर की।
Tilak Varma की टीम ने लिखी जीत की कहानी
दूसरी ओर Tilak Varma इस समय Duleep Trophy में इंडिया A टीम से खेल रहे हैं, जहां इंडिया A टीम ने जीत की कहानी लिखी है। दरअसल, इंंडिया A टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंंडिया D टीम को मात दी है। इस दौरान इंडिया A टीम से तिलक ने शतक लगाया तो Shams Mulan ने गेंद और बल्ले से धाकड़ प्रदर्शन किया।
दिल खुश हो गया Tilak Varma का अपने प्रदर्शन से
*Duleep Trophy में इंंडिया A टीम से खेलते हुए तिलक वर्मा ने बनाए थे 111 रन।
*इंंडिया D के खिलाफ 22 गज पर Tilak Varma ने खेली थी ये नाबाद धाकड़ पारी।
*तिलक ने मैच जीतने के बाद बल्लेबाजी और फैन्स के साथ वाली तस्वीरें शेयर की है।
*वहीं कैप्शन में इस बल्लेबाज ने फैन्स के सपोर्ट का शुक्रिया अदा किया है।
Tilak Varma का सोशल मीडिया पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)
बल्लेबाज ने ये खास पोस्ट शेयर किया था साथी खिलाड़ियो के संग
View this post on Instagram
A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)
टीम इंंडिया से खेले काफी समय हो गया है तिलक को
जी हां, बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, दरअसल चोट के कारण ये खिलाड़ी हाल ही में हुई सीरीज नहीं खेल पाया था। तिलक ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच इस साल अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, जो एक टी20 मैच था। उसके बाद IPL खेलते हुए नजर आए थे और फिर वो चोटिल हो गए। वैसे तिलक को कप्तान रोहित शर्मा का सबसे खास खिलाड़ी माना जाता है, वहीं इस बल्लेबाज ने अपना IPL डेब्यू भी रोहित शर्मा की कप्तानी में किया था। इसी लीग में दमदार प्रदर्शन कर तिलक ने टीम इंडिया मेंं अपनी जगह बनाई है।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

