
Rohit Sharma and Sarfaraz Khan (X Photo)
बांग्लादेश और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने वाली है। इस सीरीज से ठीक पहले भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने रोहित शर्मा की तारीफ की है और कहा कि कप्तान रोहित किसी भी प्लेयर के साथ जूनियर जैसा व्यवहार नहीं करते हैं। भारतीय टीम ने शुक्रवार से बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अभ्यास शुरू किया और पहले अभ्यास सत्र में ज्यादातर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
रोहित शर्मा को लेकर सरफराज खान का बड़ा बयान
इस साल की शुरुआत में सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। सरफराज ने तीन मैचों में 200 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए। सरफराज खान ने जियो सिनेमा से कहा, ”वह अलग हैं। वह आपको बहुत सहज महसूस कराते हैं। रोहित शर्मा बड़े भाई जैसे हैं। हम उनके नेतृत्व में खेलना पसंद करते हैं।
पहले मैं उन्हें बाहर से देखता था, अब उनके साथ खेलने का अनुभव है। वह हमारे साथ जूनियर की तरह व्यवहार नहीं करते, वह सभी के साथ समान व्यवहार करते हैं। लगान मेरी पसंदीदा फिल्म है। जिस तरह आमिर खान ने फिल्म में टीम बनाई थी, मेरी नजर में रोहित शर्मा इस टीम के लिए आमिर खान जैसे हैं।”
16 टेस्ट मैच में कप्तानी कर चुके हैं रोहित शर्मा
गौरतलब है कि, विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने अब तक 16 टेस्ट में कप्तानी की है। बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जाएगा। इससे पहले जारी अभ्यास सत्र में कप्तान रोहित शर्मा, कोहली समेत पूरी टीम एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर एकत्रित हुई। इस दौरान नए गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल और अस्सिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी मौजूद थे।
भारत WTC में 68.52 प्रतिशत अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.52 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश 45.83 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर है। पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में, जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

