
Ben Stokes (Photo Source: Getty Images)
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) हाल में ही अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए नई काॅन्ट्रैक्ट पाॅलिसी ला रही है। इस नई पाॅलिसी में खिलाड़ी बोर्ड के साथ एक से अधिक साल के लिए करार कर सकेंगे।
तो वहीं अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ईसीबी के साथ दो साल की काॅन्ट्रैक्ट डील साइन कर सकते हैं। साथ ही स्टोक्स का यह काॅन्ट्रैक्ट साल 2025-26 के दौरान होने वाले एशेज सीरीज तक बढ़ाया जा सकता है।
आपको याद हो कि पिछली बार ईसीबी की काॅन्ट्रैक्ट पाॅलिसी में स्टार क्रिकेटर जो रूट, हैरी ब्रूक और मार्क वुड ने तीन साल के लिए, तो ओली पोप और जोफ्रा आर्चर ने दो साल के लिए काॅन्ट्रैक्ट किया था। तो वहीं पिछले साल अक्टूबर में स्टोक्स ने सिर्फ 1 साल का ही काॅन्ट्रैक्ट साइन किया था।
दूसरी ओर, अगर द गार्जियन की मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्टोक्स इस बार दो साल के लिए विस्तारित सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट पर साइन कर सकते हैं। अगर स्टोक्स ने दो साल का ईसीबी के साथ काॅन्ट्रैक्ट किया, तो यह निश्चित रूप से इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के लिए एक अच्छा समय हो सकता है।
क्योंकि हाल में ही ईसीबी ने रेड बाॅल क्रिकेट के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम का कार्यकाल 2027 तक ना सिर्फ रेड बाॅल, बल्कि व्हाइट बाॅल में भी बढ़ा दिया है। मैकलुम ने टीम में मैथ्यू माॅट की जगह ली। गौरतलब है कि टीम ने माॅट की हेड कोचिंग में वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जिस तरह का निराशाजनक प्रदर्शन किया था, उससे बोर्ड काफी नाखुश था।
हालांकि, फिलहाल स्टोक्स इंग्लैंड के व्हाइट बाॅल स्कीम में नहीं हैं। लेकिन देखने लायक बात होगी कि पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम की हेड कोचिंग में इंग्लैंड आगामी आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्राॅफी 2025, टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वर्ल्ड कप 2027 में कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

