Skip to main content

ताजा खबर

Duleep Trophy: IND-A vs IND-D, Day 3: तिलक-प्रथम ने ठोके शतक, इंडिया-डी को जीत के लिए मिला 488 रनों का लक्ष्य

IND-A vs IND-D: Tilak Verma & Pratham Singh (Photo Source: X/Twitter)

IND-A vs IND-D, Day 3 Highlights: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड का मुकाबला इंडिया-ए और इंडिया-डी के बीच अनंतपुर में 12 सितंबर से खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन के अंत तक इंडिया-ए ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए थे।

खेल के तीसरे दिन इंडिया-ए ने दूसरी पारी 380 रनों पर घोषित की और इंडिया-डी को मैच जीतने के लिए 488 रनों का लक्ष्य मिला है। दिन के अंत तक इंडिया-डी ने एक विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। टीम को अब जीत के लिए 71 ओवरों में 426 रन बनाने की जरूरत है।

IND-A vs IND-D: प्रथम सिंह ने खेली 122 रनों की पारी

खेल के दूसरे दिन के अंत में इंडिया-ए के कप्तान मयंक अग्रवाल 56 रन पर श्रेयस अय्यर के खिलाफ विकेट गंवा बैठे थे। प्रथम सिंह  (59*) नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। तीसरे दिन उन्होंने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए 149 गेंदों में शतक पूरा किया। प्रथम सिंह ने 189 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 122 रनों की पारी खेली, वह 60वें ओवर की आखिरी गेंद पर सौरभ कुमार के खिलाफ आउट हुए। प्रथम और तिलक वर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी भी हुई।

तिलक वर्मा ने 177 गेंदों में ठोका शतक

रियान पराग दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। वह सौरभ कुमार के खिलाफ 31 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक वर्मा और शाश्वत रावत ने दोनों छोर से अपनी आक्रामक बल्लेबाजी दिखाई। तिलक वर्मा ने पारी के 94वें ओवर के दौरान 177 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

तिलक ने 193 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, शाश्वत रावत ने 88 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने 116 रनों की साझेदारी भी निभाई। इंडिया-ए ने 98वें ओवर के बाद 380 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।

दूसरी पारी में इंडिया-डी के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। सौरभ कुमार ने 26 ओवरों में 110 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक विकेट लिया।

इंडिया-डी ने दूसरी पारी के तीसरे ही ओवर में गंवाया पहला विकेट

इंडिया-ए के खिलाफ 488 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया-डी को बेहद ही खराब शुरुआत मिली। टीम ने तीसरे ही ओवर में मात्र 2 रन के स्कोर पर ओपनर अथर्व तायडे का विकेट गंवा दिया। अथर्व तायडे 5 गेंदें खेलकर खलील अहमद के खिलाफ डक पर आउट हुए। तीसरे दिन के अंत तक यश दुबे और रिकी भुई के बीच दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है। यश दुबे (15*) और रिकी भुई (44*) नाबाज क्रीज पर मौजूद हैं।

আরো ताजा खबर

पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे

RCB vs PBKS (Photo Source: BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) ने साल 2025 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। PBKS को गूगल की टॉप 5...

IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन

IPL’s clutch masters (Image credit Twitter – X) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक और लोकप्रिय टी20 लीग है, जहां मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरे होते...

आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर

Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter/X) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां को 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई-सीरीज के फाइनल के दौरान आईसीसी नियमों के लेवल 1 का उल्लंघन...

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...