
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड में एक ट्रेनिंग सत्र के दौरान लाल गेंद से गेंदबाजी करते हुए नजर आए। हार्दिक ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रेड बॉल से बॉलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। उस वीडियो को देखने के बाद अब सभी लोग टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी की अटकलें लगा रहे हैं। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर फुटेज साझा किया, जिसने तुरंत फैंस और एक्सपर्ट्स का ध्यान आकर्षित किया।
रेड बॉल से प्रैक्टिस करते हुए दिखे Hardik Pandya
दरअसल भारत को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेलने के बाद, नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरे भी करना है, जहां पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। विदेशी सरजमीं पर भारत को एक ऐसे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत होगी, जो गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा योगदान दे पाए।
इस तरह की भूमिका के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में हार्दिक एकदम फिट बैठते हैं लेकिन उन्होंने पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं लेकिन अब शायद वह वापसी की तैयारी कर रहे हैं।
हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ स्टोरी शेयर की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि वह लाल गेंद से गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। उनकी दूसरी और तीसरा इंस्टा स्टोरी में साफ देखा जा सकता है कि वह अपने फुल रन-अप के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में फैंस उत्साहित हो रहे हैं कि क्या हार्दिक पांड्या हमें एक बार फिर लाल गेंद के फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे।
Hardik Pandya in the practice session. 🔥 pic.twitter.com/JW5vkVLUZq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 12, 2024
अगर हार्दिक टेस्ट क्रिकेट खेलने का मन बनाते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 और भी मजबूत हो सकती है, क्योंकि हार्दिक गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करता है या नहीं। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में इंग्लैंड दौरे पर खेला था, उन्होंने अपने करियर में अब तक 11 टेस्ट खेले हैं।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

