
Jasprit Bumrah And Sunil Chhetri (Photo Source: X/Twitter)
आज के समय में Jasprit Bumrah की गिनती टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में होती है, IPL में दमदार प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री ली थी। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, दूसरी ओर अब मार्केट में मौजूद हर Brand बुमराह को अपने प्रोडक्ट का फेस बनाना चाहता है। अब एक ऐसे ही शूट से बुमराह की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो दूसरे खेल के दिग्गज खिलाड़ी के साथ नजर आए।
लंबे समय बाद वापसी हो रही है बुमराह की मैदान पर
टी20 वर्ल्ड कप के बाद से Jasprit Bumrah एक लंबे ब्रेक पर हैं, लेकिन अब इस खिलाड़ी की जल्द ही मैदान पर वापसी होने वाली है। जहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, वहीं इस टीम का बुमराह भी हिस्सा हैं। ऐसे में 2 महीने बाद इस खिलाड़ी की 22 गज पर वापसी होग, बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर उनके साथ सिराज, आकाश दीप और यश दयाल होंगे।
Jasprit Bumrah की जब दूसरे दिग्गज से हुई मुलाकात
*एक शूट से Jasprit Bumrah की नई तस्वीर हो रही है इस समय काफी वायरल।
*इस तस्वीर में बुमराह नजर आए फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी Sunil Chhetri के साथ।
*इस दौरान दोनों मिला रहे थे एक-दूसरे से हाथ और दोनों के चेहरे पर थी मुस्कान भी।
*सुनील और बुमराह ने कुछ दिनों पहले ही साथ में किया था ISL को लेकर एक खास शूट।
ये तस्वीर वायरल हो रही है Jasprit Bumrah की
Jasprit Bumrah with Sunil Chhetri during the ISL shoot. 🌟
– Two Icons of Indian Sports. pic.twitter.com/ZQvj59fVWQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 11, 2024
हाल ही में तेज गेंदबाज का पुराना वीडियो हुआ था वायरल
दूसरी ओर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो बुमराह के शुरूआती दिनों का है जब उन्होंने MI टीम से IPL खेलना शुरू किया था। जहां इस वीडियो में बुमराह बोल रहे हैं, ये गलत लिखा है- मैं राइट आर्म मीडिया गेंदबाज नहीं हूं मैं राइट आर्म फास्ट बॉलर हूं। आपको बता दें कि बुमराह ने अपने IPL करियर का आगाज MI टीम से किया था और अभी भी वो इस टीम के साथ सालों से बने हुए हैं।
ये बात उन दिनों की है…
View this post on Instagram
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

