
Mehidy Hasan Miraj and Shakib Al Hasan (Pic Source-X)
शाकिब अल हसन को बांग्लादेश के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में गिना जाता है। यही नहीं शाकिब अल हसन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में भी शामिल किया जाता है। इस अनुभवी खिलाड़ी ने बांग्लादेश की ओर से सभी प्रारूपों में हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी शाकिब अल हसन ने अपनी छाप छोड़ी है।
हाल ही में बांग्लादेश के एक और ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने अपने और शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टीम में भूमिका को लेकर खुलासा किया है। मेहदी हसन मिराज के मुताबिक जब शाकिब अल हसन भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो उनकी भूमिका टीम में काफी बढ़ जाएगी।
द डेली स्टार के मुताबिक मेहदी हसन मिराज ने कहा कि, ‘टीम में कई ऑलराउंडर हैं और यही टीम की सकारात्मक बात है। हम दोनों ही बांग्लादेश की ओर से खेल रहे हैं और सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी हमने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। क्रिकेट की दुनिया में सभी खिलाड़ियों को कभी ना कभी संन्यास लेना पड़ता है। सभी टीमों के पास एक खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के रूप में दूसरा खिलाड़ी होता है। जब शाकिब भाई नहीं खेलेंगे तब मेरी भूमिका टीम में बढ़ जाएगी और यह बात मुझे भी काफी अच्छी तरह से पता है।’
अगर मैं थोड़े और समय के लिए खेलता रहूंगा तो मैं भी सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बन सकता हूं: मेहदी हसन मिराज
मेहदी हसन मिराज ने आगे कहा कि, ‘जिस तरीके से चीजें अभी चल रही है अगर मैंने थोड़े और समय के लिए अच्छा प्रदर्शन किया तो मैं भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में शामिल हो सकता हूं।’
बता दें कि, बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हीं के घर में दो मैच की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। इस टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मेहदी हसन मिराज ने पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किया था। अब बांग्लादेश को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसमें भी मेहदी हसन मिराज बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगे।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

