
Mehidy Hasan Miraj and Shakib Al Hasan (Pic Source-X)
शाकिब अल हसन को बांग्लादेश के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में गिना जाता है। यही नहीं शाकिब अल हसन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में भी शामिल किया जाता है। इस अनुभवी खिलाड़ी ने बांग्लादेश की ओर से सभी प्रारूपों में हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी शाकिब अल हसन ने अपनी छाप छोड़ी है।
हाल ही में बांग्लादेश के एक और ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने अपने और शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टीम में भूमिका को लेकर खुलासा किया है। मेहदी हसन मिराज के मुताबिक जब शाकिब अल हसन भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो उनकी भूमिका टीम में काफी बढ़ जाएगी।
द डेली स्टार के मुताबिक मेहदी हसन मिराज ने कहा कि, ‘टीम में कई ऑलराउंडर हैं और यही टीम की सकारात्मक बात है। हम दोनों ही बांग्लादेश की ओर से खेल रहे हैं और सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी हमने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। क्रिकेट की दुनिया में सभी खिलाड़ियों को कभी ना कभी संन्यास लेना पड़ता है। सभी टीमों के पास एक खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के रूप में दूसरा खिलाड़ी होता है। जब शाकिब भाई नहीं खेलेंगे तब मेरी भूमिका टीम में बढ़ जाएगी और यह बात मुझे भी काफी अच्छी तरह से पता है।’
अगर मैं थोड़े और समय के लिए खेलता रहूंगा तो मैं भी सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बन सकता हूं: मेहदी हसन मिराज
मेहदी हसन मिराज ने आगे कहा कि, ‘जिस तरीके से चीजें अभी चल रही है अगर मैंने थोड़े और समय के लिए अच्छा प्रदर्शन किया तो मैं भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में शामिल हो सकता हूं।’
बता दें कि, बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हीं के घर में दो मैच की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। इस टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मेहदी हसन मिराज ने पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किया था। अब बांग्लादेश को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसमें भी मेहदी हसन मिराज बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगे।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

