
Gary Kirsten and Jason Gillespie (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के व्हाइट बाॅल और रेड बाॅल क्रिकेट कोच गैरी कस्टर्न व जेसन गिलिप्सी ने हाल में ही बड़ा बयान देते हुए, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को कहा है कि वे सभी फाॅर्मेट में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद, किसी जल्दबाजी में टीम का कप्तान न बदले।
गौरतलब है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के राउंड राॅबिन से बाहर होने के बाद, बाबर आजम को कप्तानी से सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद शाहीन को टी20 टीम की कमान मिली, और एक खराब सीरीज के बाद उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया।
तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में बाबर को शान मसूद ने रिप्लेस किया, और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हारने के बाद, मसूद भी कप्तानी के पद से हटाया जा सकते हैं। हालांकि, अब इसको लेकर हाल में ही पीसीबी के एक सीनियर सोर्स ने बड़ा बयान दिया है।
पीसीबी सोर्स ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक सीनियर सोर्स ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में इंडिया टुडे के हवाले से कहा- कप्तानों को बदलने पर कोई चर्चा नहीं हुई है, क्योंकि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कप्तानी पर फैसला दो कोचों और चयनकर्ताओं पर छोड़ दिया है। गैरी कस्टर्न और जेसन गिलिस्पी बहुत स्पष्ट हैं कि शान और बाबर दोनों को उनकी नेतृत्व क्षमताओं का आकलन करने से पहले उचित समय दिए जाने की आवश्यकता है।
पीसीबी के इस सीनियर सोर्स द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों कोचों ने पीसीबी को साफ कहा है कि मसूद और आजम को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि बांग्लादेश के खिलाफ मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है?
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

