
Sachin Tendulkar. (Photo by Popperfoto via Getty Images/Getty Images)
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। उन्हें गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे कई रिकॉर्ड्स है जो सचिन तेंदुलकर ने बनाए और तोड़े हैं। बता दें, सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं और साथ ही उन्होंने 200 टेस्ट भी खेले हैं।
सचिन तेंदुलकर ने 16 साल और 205 दिन की उम्र में भारतीय टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। वो भारत की ओर से टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। सचिन तेंदुलकर ने अपना टेस्ट डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ कराची में नवंबर 1989 में किया था। 2002 में जब भारत ने इंग्लैंड का चार मैच की टेस्ट सीरीज का दौरा किया था तब सचिन तेंदुलकर 29 साल के थे।
द ओवल में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट में जब सचिन तेंदुलकर मैदान पर उतरे तो वो 100 टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने 54 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। भारत ने राहुल द्रविड़ के 217 रनों के बदौलत पहली पारी में 508 रन बनाए। यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता था।
सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने
सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में ग्वालियर में 147 गेंदों में 25 चौके और तीन छक्कों की मदद से 200 रनों की नाबाद पारी खेली। सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने। ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जो सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं। सचिन तेंदुलकर ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 200 टेस्ट में 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए हैं। टेस्ट में सचिन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 248* रन रहा है। वनडे में इस अनुभवी खिलाड़ी ने 463 मुकाबलों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए है। सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी सचिन तेंदुलकर का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। जहां एक तरफ टेस्ट में उन्होंने 46 विकेट झटके हैं वहीं वनडे में उनके नाम 154 विकेट है।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

