
Babar Azam (Photo Source: Getty Images)
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद ICC ने ताजा रैंकिंग जारी की है। बल्लेबाजों के लेटेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान जो रूट का दबदबा देखने को मिला है। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था। इसके बाद वो 922 रेटिंग पॉइंट्स पर पहुंच गए हैं और अब उनके पास अपना व्यक्तिगत बेस्ट रेटिंग रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
रूट ने पिछले साल भारत के खिलाफ एजबेस्टन में शतक लगाने के बाद 923 रेटिंग हासिल किए थे। रूट आईसीसी मेन्स टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन से 63 अंक आगे हैं। वहीं पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बांग्लादेश सीरीज के दोनों टेस्ट मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे, जिसके कारण उन्हें रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ और वह टॉप-10 से बाहर हो गए हैं।
बाबर आजम हुए ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 से बाहर
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम आज जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। 29 वर्षीय बाबर आजम को तीन पायदान का नुकसान हुआ है और वो 712 अंकों के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि मोहम्मद रिजवान अब 10वें स्थान पर रहते हुए पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं। जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं और करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पॉइंट्स से सिर्फ एक अंक दूर हैं।
रूट के पास डॉन ब्रैडमैन के सर्वकालिक 961 रेटिंग से आगे जाने का मौका है। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज को आने वाले दिनों में श्रीलंका के खिलाफ एक और पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं और इस वक्त रुट जिस तरह के फॉर्म में हैं ऐसे में वो डॉन ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
इस रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज टॉप-10 रैंकिंग में मौजूद हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 751 रेटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। यशस्वी जायसवाल सातवें और टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली आठवें स्थान पर मौजूद हैं।
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’
न्यूजीलैंड की T20 WC 2026 टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया
30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

