
Nathan Lyon. (Image Source: CA X)
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल एकमात्र टेस्ट की जगह तीन मैच की टेस्ट सीरीज के रूप में खेला जाए। बता दें, हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के फाइनल मैच के वेन्यू और डेट की पुष्टि कर दी है। यह शानदार फाइनल लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में 11 से 15 जून तक खेला जाएगा।
अभी तक दो चक्र में एक बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है जबकि दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इन दोनों ही चक्र के फाइनल में एकमात्र मैच खेला गया था।
नाथन लियोन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘एक चीज जो मैं देखना चाहूंगा वो यह है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तीन मैच की सीरीज के रूप में खेला जाए। यह थोड़ा बेहतर हो जाएगा क्योंकि एकमात्र टेस्ट में उतना मजा नहीं आएगा और तीन मैच की टेस्ट सीरीज में आपके पास वापसी करने का भी मौका होगा। ऐसा भी हो सकता है कि एक टीम तीन मैच की सीरीज को 3-0 से अपने नाम करें। यह सच में बड़ा चैलेंज होगा।’
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मेरे लिए वर्ल्ड कप जैसा है: नाथन लियोन
नाथन लियोन ने आगे कहा कि, ‘आप एक बार इंग्लैंड, एक बार भारत और एक बार ऑस्ट्रेलिया के साथ जा सकते हैं और वहां की परिस्थिति भी अलग-अलग होगी। हमें नहीं लगता कि अगस्त के मध्य में हमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलने को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय यहां खिलाड़ियों को काफी परेशानी होगी।
सच बताऊं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मेरे लिए वर्ल्ड कप जैसा है। जब आप लंबे समय के लिए सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेल रहे होते हैं तो आपका खेल भी बेहतर हो जाता है। यह चक्र 2 साल का होता है और आपको लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना बेहद जरूरी होता है।’
IND vs SA 2025: ‘देखने में बहुत मजा आएगा’ – डेल स्टेन ने T20I सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान
SM Trends: 8 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IND vs SA 2025: हमने संजू को काफी मौके दिए – सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल बनाम संजू सैमसन की बहस सुलझाई
IND vs SA 2025: स्लो ओवर रेट के लिए टीम इंडिया पर लगा जुर्माना, केएल राहुल ने स्वीकार की गलती

