
Brendon McCullum and ben stokes (Image Credit- Twitter X)
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम को हाल ही में इंग्लैंड व्हाइट बॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। बता दें, ब्रैंडन मैकुलम के कार्यकाल में अभी तक इंग्लैंड टेस्ट टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनका रिजल्ट सकारात्मक रहा है।
यही वजह है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ब्रैंडन मैकुलम को इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम का भी मुख्य कोच नियुक्त किया है। इसी के साथ इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने ब्रैंडन मैकुलम को उनकी नई भूमिका के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। बता दें कि ब्रैंडन मैकुलम के मुख्य कोच के नियुक्त हुए जाने से पहले इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में 17 मुकाबलों में सिर्फ एक में जीत दर्ज की थी। हालांकि उनके कार्यकाल में टीम ने 28 टेस्ट में 19 में जीत दर्ज की है।
ब्रैंडन मैकुलम के कार्यकाल में इंग्लैंड टेस्ट टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखा गया है और यह उनके लिए काफी सकारात्मक भी रहा है। अब लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी ब्रैंडन मैकुलम अपनी कोचिंग की छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
ब्रैंडन मैकुलम की नई भूमिका को लेकर बेन स्टोक्स ने स्काई स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘मुझे लगता है कि इंग्लिश क्रिकेट के लिए यह बहुत ही अच्छी बात है। ब्रैंडन मैकुलम के आने से टीम का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ गया है और साथ ही सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी पहले से निखर गया है। अब व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी इंग्लैंड टीम को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।’
व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड के प्रदर्शन को देखने के लिए मैं बेताब हूं: बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि, ‘मैं इस चीज को देखने के लिए काफी बेताब हूं कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड टीम अब कैसा प्रदर्शन करती है। ब्रैंडन मैकुलम काफी अच्छे इंसान और सर्वश्रेष्ठ कोच है। ब्रैंडन और जोस बटलर की जोड़ी अब कमाल करने के लिए तैयार है। उन्होंने यह चुनौती इसलिए ली होगी क्योंकि उन्हें खुद यह बात पता है कि उनके आने से टीम में काफी फर्क आएगा और एक कोच के रूप में वो महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
Baz खेल को लेकर काफी गंभीर रहते हैं और वो टीम का प्रोत्साहन भी शानदार तरीके से करते हैं। यह इंग्लिश क्रिकेट के लिए बहुत ही बड़ी बात होने वाली है कि ब्रैंडन मैकुलम दोनों टीमों की कोचिंग करते हुए नजर आएंगे।’
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

