
Pakistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। यही नहीं बांग्लादेश ने दो मैच की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने पाकिस्तान टीम को जमकर फटकार लगाई है। यही नहीं बासित अली ने शान मसूद की कप्तानी को भी लेकर बड़ा बयान दिया है।
बता दें, दूसरे टेस्ट मैच में एक समय पाकिस्तान काफी अच्छी स्थिति में था। उन्होंने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 274 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश का स्कोर एक समय पर 26 रन पर छह विकेट था। हालांकि इसके बाद लिटन दास ने अपनी टीम की ओर से 138 रनों की बहुमूल्य पारी खेली इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 262 रन बनाए। पाकिस्तान दूसरे टेस्ट को आसानी से अपने नाम कर सकता था लेकिन टीम बांग्लादेश के ऊपर दबाव बनाने में नाकाम रही और उन्हें इस मैच में हार झेलनी पड़ी।
बासित अली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘यह थर्ड-क्लास प्रदर्शन था। पाकिस्तान कप्तानी की वजह से टेस्ट मैच हार गया। 26 रन पर छह विकेट गिरने के बाद कप्तानी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण थी। हालांकि लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया था।’
बता दें, बांग्लादेश की पहली पारी में लिटन दास के अलावा मेहदी हसन मिराज ने 78 रन बनाए थे। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सातवें विकेट के लिए 165 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई थी।
पीसीबी अध्यक्ष के पुराने बयान को लेकर बासित अली ने किया रिएक्ट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बड़ा बयान दिया था जिसको लेकर बासित अली ने अपना पक्ष रखा। पीसीबी के अध्यक्ष ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि टीम को छोटी सी सर्जरी की जरूरत है क्योंकि वो मुकाबले नहीं जीत रही है लेकिन अब लगता है की बड़ी सर्जरी करनी पड़ेगी। जिस तरीके से हम भारत और USA के खिलाफ मैच हारे हैं वो सच में निराशाजनक था। टीम के अलावा हमें खिलाड़ियों को देखना बेहद जरूरी हो गया है।’
इसको लेकर बासित अली ने कहा कि, ‘सर्जरी की कोई जरूरत नहीं है। पाकिस्तान टीम ने खुद ही सर्जरी कर ली है। पीसीबी अध्यक्ष को यह बात सोचनी चाहिए। पिछले 6 महीनों में पाकिस्तान ने दो बड़े इवेंट्स में शिकस्त पाई है।’
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

