
Hardik Pandya (Image Credit-Instagram)
Hardik Pandya क्रिकेट के अलावा, Brands और सोशल मीडिया के जरिए भी लाखों की कमाई करते हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी इंस्टा की दुनिया में काफी ज्यादा ही एक्टिव रहता है, साथ ही यहां पर रील्स के जरिए हार्दिक अपना स्वैग दिखाते हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया ने एक बार फिर से काफी स्टाइलिश रील वीडियो शेयर की है, जो खास चीज से जुड़ी है। वैसे हार्दिक की क्रिकेट में वापसी टी20 सीरीज के जरिए होगी, जो बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाएगी।
Hardik को लेकर एक अभिनेत्री ने दिया था बयान
दूसरी ओर Hardik Pandya को लेकर हाल ही में एक बॉलीवुड अभिनेत्री ने बयान दिया था, कई फिल्मों में काम कर चुकी Ishita Raj ने ये बयान शेयर किया था। एक इंटरव्यू के दौरान Ishita Raj ने कहा था कि- हार्दिक एक शानदार क्रिकेटर हैं, मुझे उनकी बल्लेबाजी देखना पसंद हैं और मैं उनसे काफी ज्यादा प्यार करती हूं।
Hardik Pandya में कुछ अलग ही बात है बॉस
*Hardik Pandya ने एक काफी स्टाइलिश रील वीडियो शेयर की है।
*हार्दिक ने इस रील में अपने अलग-अलग ad shoot की क्लिप लगाई हैं।
*जिसमें ये ऑलराउंडर काफी ज्यादा कूल और फैशनेबल दिख रहा है।
*वहीं कैप्शन में लिखा है- Different looks for different days
आप भी देख लो Hardik Pandya की ये रील वीडियो
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
फिटनेस पर पूरा ध्यान है इस खिलाड़ी का
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
नताशा लौट आई हैं फिर से भारत
जी हां, हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा Serbia चली गई थी बेटे को लेकर, जहां वो करीब डेढ़ महीने रही थी। लेकिन अब वो वापस भारत लौट आई हैं, हाल ही में नताशा ने इंस्टा स्टोरी के जरिए इसी जानकारी दी थी और मुंबई की एक तस्वीर शेयर की थी। दूसरी ओर अब हार्दिक का नाम जैस्मीन वालिया से जोड़ा जा रहा है, खबर ये है कि दोनों इन दिनों साथ में काफी घूम रहे हैं। वहीं जब हार्दिक और नताशा अलग हुए थे, तो फैन्स ने कहा था कि ये रिश्ता नताशा के कारण टूटा था।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

