
टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने रवींद्र जडेजा को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। अश्विन ने कहा है कि अगर किसी टेस्ट मैच में उनको और रवींद्र जडेजा को साथ ना खिलाया जाए और सिर्फ जडेजा को प्लेइंग इलेवन में चुना जाए तो इसमें जड्डू की कोई गलती नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें मेरा कसूर है, क्योंकि वैसे भी 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। अगर मुझे मौका नहीं मिलता है तो मुझे इस चीज पर काम करने की जरूरत है कि मैं क्या बेहतर कर सकता हूं।
दरअसल हाल ही में विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर आर अश्विन एक इंटरव्यू देने पहुंचे थे। इसी इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने अश्विन से पूछा कि, जब आप और रवींद्र जडेजा में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो इस पर आप क्या सोचते हैं? इस पर अश्विन बोले, “ज्यादा टाइम ऐसा नहीं हुआ है और ये मेरी समस्या है, वो जड्डू (रविंद्र जडेजा) की प्रॉब्लम थोड़ी है। मेरा मतलब है कि अगर मैं प्लेइंग इलेवन में नहीं हूं तो ये जड्डू की गलती नहीं है, बल्कि मेरी है। मैं इसके बाद सोचता हूं कि मैं कैसे बेहतर हो सकता हूं। ये जड्डू की गलती नहीं है।”
आर अश्विन ने रवींद्र जडेजा को लेकर दिया बड़ा बयान
अश्विन ने आगे कहा, “मैं जड्डू को किडनैप करके मैं घर में थोड़ी रख सकता हूं, यार मुझे मौका नहीं मिला है तो नहीं मिला। मेरी यही सोच रहती है कि मैं कैसे बेहतर बन सकता हूं। इसमें कोई जलने वाली बात नहीं है। 11 लोग ही खेल सकते हैं। हम सारे 11 एक ही टीम के लिए खेलते हैं और जो नहीं खेलता है, उसे हैंडल करना चाहिए कि इसमें किसी की गलती नहीं है।
मुझे काम करना चाहिए, अपनी बल्लेबाजी पर और अपनी फील्डिंग पर। जितना भी मैं फील्डिंग करता हूं, मैं जड्डू की तरह नहीं कर सकता हूं, मगर मेरे अंदर ये चीज रहनी चाहिए कि मैं कोशिश करूं कि जैसी मैं फील्डिंग करता हूं, उससे बेहतर करूं।”
दिग्गज स्पिनर ने इसी कड़ी में आगे कहा, “हम यह कहने की प्रवृत्ति रखते हैं कि मैं बहुत अच्छा हूं, मगर वो खेल रहा है, क्योंकि वो पॉलिटिक्स है।” वहीं, जब उनसे पूछा गया कि एक समय अनिल कुंबले और हरभजन सिंह खेलते थे तो लोगों को लगता था कि इनके बाद कौन आएगा। इस पर अश्विन ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है। ये मानवीय विकास है। 1995 में किसी ने सोचा था कि स्मार्टफोन आएगा। या किसी ने ये सोचा है कि क्या 2040 के आईपीएल में भी आज के बराबर सैलरी होगी? नहीं होगी न, क्योंकि समय बदलता है और इसकी कोई एंडिंग नहीं है।
Beta
Beta feature
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

