
Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)
Rishabh Pant लंबे समय बाद Red Ball क्रिकेट खेलने के लिए बेताब हैं, ऐसे में पंत कड़ी तैयारी करने में लगे हैं और किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी कड़ी में पंत ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है, जिसे देख हर कोई उत्साहित हो गया है और उस वीडियों में भी इस खिलाड़ी के धाकड़ शॉट्स देखने को मिले हैं।
Rishabh Pant सहित कई स्टार खिलाड़ी खेलेंगे Duleep Trophy
जी हां, Rishabh Pant के अलावा टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी भी Duleep Trophy खेलेंगे, जिसे लेकर फैन्स काफी उत्साह हैं। जहां इस लिस्ट में शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, खलील अहमद, आवेश खान सहित कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है, तो दूसरी ओर सिराज, उमरान मलिक और जडेजा पहले राउंड का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं विराट, बुमराह, रोहित और हार्दिक जैसे खिलाड़ी को इस ट्रॉफी से आराम दिया गया है।
नेट्स में भी गेंदबाजों की हवा टाइट कर देते हैं Rishabh Pant
*अपनी नई रील वीडियो में नेट्स में अभ्यास करते हुए दिखे Rishabh Pant
*पंत का ये अभ्यास Duleep Trophy के लिए है, जिसका जल्द होगा आगाज।
*वहीं नेट सेशन के दौरान लाल गेंद के खिलाफ इस खिलाड़ी ने खेले कड़क शॉट्स।
*साथ ही पंत ने कैप्शन में कड़ी मेहनत और 100 प्रतिशत देने से जुड़ी बात लिखी।
Rishabh Pant के अभ्यास सत्र पर डालते हैं एक नजर
A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)
इस खिलाड़ी का ये वीडियो भी हुआ था काफी वायरल
A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)
KS Bharat की छुट्टी पक्का है
दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट में पंंत बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे, ऐसे में KS Bharat की फिर टीम से छुट्टी पक्की है। इंग्लैंड के खिलाफ केएस ने इस साल अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, साथ ही वो टीम इंडिया की तरफ से मिली हर मौके को भुनाने में नाकाम रहे। वहीं अब पंत भी फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले हैं, जिसके बाद केएस भरत का चयन नहीं होगा और शायद ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर के तौर पर चुने जाए।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

