Skip to main content

ताजा खबर

अगस्त 30 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

अगस्त 30 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
LLC (Pic Source-X)

1) Women T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा

आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में साल 2022 में क्रिकेट से रिटायर होने वाली दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा दाॅतीन (Deandra Dottin) की वापसी हुई है। गौरतलब है कि काॅमनवेल्थ गेम्स 2022 में बारबडोस की कप्तानी करने वाली खिलाड़ी ने व्यक्तिगत कारण और टीम में खराब माहौल की वजह से खेल को अलविदा कह दिया था। (पढ़ें पूरी खबर)

हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेरमैन कैंपबेल, आलिया एलियने, एफी फ्लेचर, अश्मिनी मुनिसर, चीडन नेशन, चिनले हेनरी, डिएंड्रा डाॅतीन, करिश्मा रामहरक, मैंडी मंघरू, नैरीसा क्रैफ्टन, कायना जोसेफ, शमीला कोनल, स्टैफनी टेलर, जायदा जेम्स। (पढ़ें पूरी खबर)

2) Buchi Babu Tournament: सूर्यकुमार यादव ने फेंकी फुलटाॅस, बाद में मांगी माफी, वीडियो हुई वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जारी बूची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) में गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए नजर आए हैं। हालांकि, उनका यह फैसला कुछ सही नहीं रहा, और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने एक हाई फुलटाॅस गेंद फेंक दी, जिसके बाद वे माफी मांगते हुए नजर आए। (पढ़ें पूरी खबर)

3) LLC के तीसरे सीजन का ऑक्शन हुआ समाप्त, इसुरु उदाना और चैडविक वाल्टन पर लगी सबसे बड़ी बोली

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है। इस शानदार टूर्नामेंट का मेगा ऑक्शन आज यानी 29 अगस्त को नई दिल्ली में हुआ। कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर इस नीलामी में बोली लगाई गई। श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर इसुरु उदाना को अर्बनाइजर्स हैदराबाद ने 61.97 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है, जबकि चैडविक वाल्टन को भी इसी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। चैडविक वाल्टन को 60.3 लाख रुपए में हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया है। भारत के धवल कुलकर्णी को इंडिया कैपिटल्स ने 50 लाख में खरीदा है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) PAK vs BAN: खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम को मिला तनवीर अहमद का साथ

तनवीर अहमद ने बाबर आजम को सपोर्ट किया है, दूसरी ओर उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जमकर आलोचना की है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘सोशल मीडिया पर देखकर ऐसा लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट को खराब सिर्फ बाबर आजम ने किया है और बोर्ड की इसमें कोई भी गलती नहीं है। कुछ खुद का खौफ करो, अगर पैसे ही कमाने हैं तो। फिर बाबर की बुराई हो रही है कोई भी उसकी तारीफ नहीं कर रहा है।’ (पढ़ें पूरी खबर)

5) जिस स्कूल में पढ़े, वहीं चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे टी नटराजन, इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया पोस्ट

किसी भी व्यक्ति के जीवन में उस पल से ज्यादा गौरवान्वित पल नहीं हो सकता, जब वह सफलता हासिल कर, उस स्कूल में एक चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे, जहां उसने पढ़ाई की हो। ऐसा ही पल भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natrajan) के जिंदगी में आया है। बता दें कि हाल में ही नटराजन सलेम स्थित Chinnappampatti के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे। नटराजन ने इसको लेकर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो भी शेयर किया है, जिसपर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6) ना विराट ना धोनी, बल्कि यह 27 वर्षीय युवा क्रिकेटर है सबसे ज्यादा अमीर, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

27 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर आर्यमन विक्रम बिरला (Aryaman Vikram Birla) दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर क्रिकेटर हैं। गौरतलब है कि आर्यमन बिरला आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला के बेटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्यमन की कुल संपत्ति 92 मिलियर डाॅलर (करीब 70 हजार करोड़) है। नेट वर्थ के मामले में वो विराट और धोनी से कोसों आगे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7) AUS vs IND: बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी से पहले बड़ी खबर आई सामने, इस ब्राॅडकास्टर के लिए कमेंट्री करेंगे सुनील गावस्कर?

आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) 7 क्रिकेट (7Cricket) के लिए कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि 7 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का घरेलू क्रिकेट ब्राॅडकास्टर है, जो देश में होने वाले ज्यादातर क्रिकेट को कवर करता है। वहीं अब इस ब्राॅडकास्टर के लिए गावस्कर आगामी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आने वाले हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8) जब एमएस धोनी को छूने पड़े थे जर्नलिस्ट के पिता के पैर… विमल कुमार ने बताया वो खास किस्सा

एमएस धोनी, जो अपनी विनम्रता और जमीन से जुड़े रहने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने एक बार फिर अपने व्यवहार से सभी का दिल जीत लिया। हाल ही में पत्रकार विमल कुमार ने एक घटना साझा की जो धोनी की सादगी और इंसानियत की मिसाल पेश करती है। विमल कुमार ने यूट्यूब पर ‘2 स्लॉगर्स’ के एपिसोड में अपनी पुस्तक ‘सचिन: क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी’ के लॉन्च से जुड़ी एक कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने एमएस धोनी को पुस्तक रिलीज में आने के लिए राजी किया। (पढ़ें पूरी खबर)

9) आलिम हकीम से बाल कटवाने के बाद किसी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं मोहम्मद शमी, क्रिकेटर ने खुद शेयर किया वीडियो

हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की कुछ फोटोज काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वो एकदम नए लुक में नजर आए थे। शमी की नई फोटोज को देखकर लग ही नहीं रहा था कि शमी में इतना बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही बता दें कि शमी को यह नया लुक देने में बाॅलीवुड के प्रसिद्ध हेयर ड्रेसर आलिम हकीम (Aalim Hakim) का हाथ है, जिनसे बाॅलीवुड के ज्यादातर एक्टर हेयर कट कराते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

10) अभी भी T20 World Cup के खुमार में डूबे हैं Chahal, ये तस्वीर दे रही है इस बात की गवाही

टीम इंडिया ने T20 World Cup 2024 अपने नाम 29 जून को किया था, वहीं इस खिताब को जीते भारतीय टीम को 2 महीने हो गए हैं। इसी मौके पर स्पिनर युजी चहल ने सोशल मीडिया पर खास तस्वीर शेयर की है, जिसे देख फैन्स फिर से उत्साहित हो गए हैं और एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड

IPL 2026 auction (Image credit Twitter – X) IPL 2026 का ऑक्शन नजदीक है और हमेशा की तरह इस बार भी कई बड़े नाम चर्चा में हैं। लेकिन IPL में...

13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. ‘पहले भी वाइस-कैप्टन को ड्रॉप किया गया है’ – पूर्व बल्लेबाज चाहते हैं कि भारत शुभमन गिल की जगह सैमसन को चुने...

‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह

Mitchell Starc (Image Credit- Twitter/X) ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने सितंबर 2025 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। एक...

टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

PCB expresses displeasure as ICC omits Pakistan captain Salman Ali Agha from T20 World Cup ticket poster (image via X) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के इस फैसले से नाराज है...