
Jay Shah (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) आईसीसी चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं। शाह की नियुक्ति के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भविष्य के बारे में आश्चर्यचकित कर दिया है।
गौरतलब है कि इस बार चैंपियंस ट्राॅफी के मेजबानी अधिकार पाकिस्तान के पास हैं। हालांकि, अभी तक यह बात कंफर्म नहीं हुई है कि क्या भारत इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के दौरे पर जाएगा या नहीं? साथ ही वर्तमान में दोनों देशों के राजनीतिक रिश्तों को देखकर लग रहा है कि शायद ही भारत पाकिस्तान जाए।
अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्राॅफी को हाईब्रिड में करवाया जा सकता है। गौरतलब है कि उस समय मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास ही रहे थे, लेकिन भारत ने फाइनल समेत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।
दूसरी ओर, अब जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान (Younis Khan) का बड़ा बयान सामने आया है। यूनिस का मानना है कि शाह खेल भावना को बरकरार रखेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे में मदद करेंगे।
यूनिस खान ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि जय शाह के हाल में ही आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद यूनिस खान ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा- जय शाह के ICC प्रमुख बनने से क्रिकेट का उत्थान होना चाहिए। शाह को खेल भावना दिखाने की जरूरत है, क्योंकि आईसीसी प्रमुख की अच्छी पहल से भारत क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान आ सकता है, उसी तरह पाकिस्तान भी भारत का दौरा कर सकता है।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या भारत चैंपियंस ट्राॅफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं? हालांकि, वर्तमान परिदृश्य को देखकर यह असंभव सा ही लग रहा है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

