
Rinku Singh And Yogi Adityanath (Image Credit- Instagram)
Rinku Singh ने बेहद कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को साबित कर दिखाया है, ऐसे में अब ये खिलाड़ी लगातार सफलता की ओर बढ़ रहा है। दूसरी ओर मैदान के अलावा रिंकू को सोशल मीडिया पर भी काफी प्यार मिलता है, इसी कड़ी में रिंकू का नया सोशल मीडिया पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों कों काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
रोहित शर्मा को लेकर दिया बयान
हाल ही में Rinku Singh ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया है, जिसमें रिंकू ने बताया है कि टी-20 वर्ल्ड कप की प्रमुख टीम में ना चुने जाने पर रोहित ने उनसे क्या कहा था। रिंकू बोले कि- रोहित भाई समझाने आए थे, बोला था कि कोई बता नहीं अभी तेरी उम्र ही क्या है। आगे वर्ल्ड कप बहुत हैं, हर 2 साल में टी20 वर्ल्ड कप आते हैं तू मेहनत कर और परेशान मत हो।
ये सबसे बड़ा गौरव का पल है Rinku Singh के लिए
*Rinku Singh का नया सोशल मीडिया पोस्ट हो रहा है इस समय वायरल।
*रिंकू ने शेयर की है 2 तस्वीरें, यूपी के सीएम Yogi Adityanath से की मुलाकात।
*साथ ही इस दौरान सीएम योगी ने रिंकू सिंह को बल्ले पर दिया अपना ऑटोग्राफ।
*रिंकू ने कैप्शन में लिखा-सीएम योगी जी से मिलकर गर्व महसूस हुआ।
सुपर वायरल हो रहा है Rinku Singh का सोशल मीडिया पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)
कैसा रहा है अभी तक इंटरनेशनल करियर?
रिंकू सिंह के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा था, जहां उन्होंने पहले IPL 2023 में गुजरात के खिलाफ 5 छक्के लगातार मारे थे। उसके बाद उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, वहीं साल के आखिर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिंकू का वनडे डेब्यू हो गया था। वैसे रिंकू ने टीम इंडिया से 2 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55 रन बनाए हैं। तो 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिंकू अभी तक 418 रन बना चुके हैं।
हाल ही में डेब्यू को एक साल पूरा होने पर पोस्ट किया था शेयर
View this post on Instagram
A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

