
Shivam Dube And SuryaKumar Yadav (Image Credit- Instagram)
एक समय ऐसा था जब लग रहा था कि Shivam Dube का इंटरनेशनल करियर खत्म हो जाएगा, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में वापसी कर ली है। वहीं अब दुबे खुद के खेल को और ज्यादा निखारने में लगे हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है और इसी लेकर SKY ने उनकी चुटकी ली है।
कैसा रहा है Shivam Dube का अभी तक करियर
ऑलराउंडर Shivam Dube ने टीम इंडिया से साल 2019 में डेब्यू किया था, लेकिन कुछ ही मैचों के बाद उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट के अलावा IPL में भी दमदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हो गई थी और वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। दुबे ने टीम इंडिया से अभी तक 4 वनडे मैच और 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और आगे भी उनका चयन होना पक्का लग रहा है।
अब Shivam Dube के पीछे पड़ गए हैं सूर्यकुमार यादव
*इंस्टाग्राम पर Shivam Dube ने हाल ही में शेयर की अपनी नई रील वीडियो।
*लाल गेंद से ये खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिखा।
*साथ ही ऑलराउंडर ने कैप्शन में लिखा- All set for some Red Ball Cricket
*सूर्यकुमार यादव ने रील पर कमेंट कर लिखा- Missing you in buchi babu
Shivam Dube के इस वीडियो पर किया है SKY ने कमेंट
View this post on Instagram
A post shared by shivam dube (@dubeshivam)
लगातार फिटनेस पर काम करता है ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
A post shared by shivam dube (@dubeshivam)
क्या ऑलराउंडर की IPL टीम बदलेगी?
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें दावा किया जा रहा है कि CSK संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है मेगा ऑक्शन से पहले। ऐसे में संजू अगर CSK में जाते हैं तो वो ट्रेडिंग के जरिए संभव होगा और फिर राजस्थान टीम CSK से Shivam Dube को मांग रही है, लेकिन ये सब रिपोर्ट्स के तहत ही खबर है। वैसे दुबे RR टीम से IPL खेल चुके हैं और संजू कई टीमों का हिस्सा रहे हैं IPL में।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

