
Muhammad Rizwan and Babar Azam (Pic Source-X)
पाकिस्तान टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेल रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने एक समय अपने तीन विकेट 16 रन पर ही खो दिए थे। हालांकि इसके बाद अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 240 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।
जहां एक तरफ शकील ने 261 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 141 रनों की बेहतरीन पारी खेली वहीं मोहम्मद रिजवान ने 239 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 171* रन बनाए। मोहम्मद रिजवान की इस पारी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की। हालांकि जैसे ही मोहम्मद रिजवान वापस पवेलियन लौटे उन्होंने बाउंड्री लाइन के पास खड़े बाबर आजम की ओर अपना बल्ला फेंका। यह दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान की ओर से व्हाइट बॉल क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। मोहम्मद रिजवान का बल्ला पकड़ने के बाद दोनों को हंसते हुए देखा गया। बाबर आजम की बात की जाए तो पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।
यह रही वीडियो:
Muhammad Rizwan threw his bat towards Babar Azam after the innings was declared.
They are always having fun 😂❤️#PAKvBAN #PakistanCricket pic.twitter.com/Sbwfq6LHPN— Rao kashif (@raokash) August 22, 2024
मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी को 6 विकेट पर 448 रन पर घोषित कर दिया। टीम की ओर से सैम अयूब ने 56 रनों का योगदान दिया जबकि शाहीन अफ़रीदी ने 29* रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने भी अभी तक बेहतरीन बल्लेबाजी की है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 316 रन बना लिए हैं और वो अभी भी 132 रनों से पीछे है।
खेल का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। पाकिस्तान को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें बांग्लादेश को उनकी पहली पारी में जल्द से जल्द ऑलआउट करना होगा।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

