Skip to main content

ताजा खबर

Yograj Singh in Yuvraj Singh Biopic | 3 अभिनेता जो Yograj Singh का किरदार निभा सकते हैं!

Yograj Singh in Yuvraj Singh Biopic: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। सिक्सर किंग युवराज की बायोपिक अब बड़े पर्दे पर सामने आएगी। युवराज सिंह की बायोपिक का ऐलान हो चुका है।

2011 वर्ल्ड कप के दौरान कैंसर से जूझने के बावजूद उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही कैंसर को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले युवराज सिंह की कहानी अब T-Series ने दिखाने का जिम्मा लिया है।

इस बायोपिक का निर्माण टी-सीरीज के बैनर तले किया जाएगा। भूषण कुमार और रवि भागचंदका संयुक्त रूप से बायोपिक का निर्माण करेंगे। युवराज सिंह से पहले फैंस बड़े परदे पर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव की बायोपिक देख चुके हैं।

युवराज सिंह की Biopic के लिए कौन होगा हीरो?

इस बायोपिक में युवराज सिंह का किरदार कौन निभाएगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। युवराज सिंह ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन पर बायोपिक बनती है तो वह चाहते हैं कि सिद्धांत चतुवेर्दी उनका किरदार निभाएं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सिद्धांत चतुवेर्दी को इसके लिए ऑफर किया जाता है या नहीं।

Yuvraj Singh Biopic में योगराज सिंह का रोल कौन निभाएगा?

हालांकि, इस आर्टिकल में यह युवराज नहीं उनके पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) के बारे में बात करेंगे। युवी के पिता योगराज सिंह ने ही उनको क्रिकेटर बनाया है। इसलिए मेन लीड युवराज सिंह के साथ उनका कैरेक्टर भी काफी अहम है।

इस रोल के लिए हमें बेहद ही दमदार अभिनय वाले एक्टर्स की जरूरत है, क्योंकि हम सभी को पता है कि युवराज सिंह के जिंदगी में उनका कितना इम्पैकट है। हम योगराज सिंह के कैरेक्टर के लिए 3 दमदार अभिनय वाले एक्टर्स का नाम बताएंगे जो योगराज सिंह का रोल निभा सकते हैं।

युवराज सिंह बायोपिक में कौन से 3 अभिनेता योगराज सिंह का किरदार निभा सकते हैं:

3. राणा जंग बहादुर (Rana Jang Bahadur)

Yograj Singh in Yuvraj Singh Biopic | 3 अभिनेता जो Yograj Singh का किरदार निभा सकते हैं!

Rana Jung Bahadur (Source X)

राणा जंग बहादुर एक भारतीय अभिनेता हैं जो हिंदी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं। पंजाबी होने के नाते वह इस किरदार में बखूबी ढल सकते हैं। योगराज सिंह लंबे चौड़े इंसान हैं और फिज़िकल फिटनेस को ध्यान में रखते हुए राणा जंग बहादुर उनका किरदार निभा सकते हैं। वहीं, योगराज सिंह का कैरेक्टर थोड़ा नेगेटिव भी होगा और राणा जंग बहादुर इस तरह के रोल को बखूबी निभाते हैं।

2. कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda)

Yograj Singh in Yuvraj Singh Biopic | 3 अभिनेता जो Yograj Singh का किरदार निभा सकते हैं!

Kulbhushan Kharbanda (Source X)

दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में कुलभूषण खरबंदा का नाम आता है जिन्होंने मिर्जापुर सीरीज से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। कुलभूषण खरबंदा बॉलीवुड के वरिष्ठ कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में सह कलाकार की भूमिका अदा की है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

कैरेक्टर भले ही कितना चैलेंजिंग हो कुलभूषण उस रोल को बेहद ही आसानी से निभा जाते हैं। स्पेशल आवाज, प्रभावशाली स्क्रीन उपस्थिति और कैरेक्टर में खुद को डुबोने की क्षमता की वजह से वो भारतीय सिनेमा में एक सम्मानित चेहरा बनने में कामयाब हुए हैं। इसलिए योगराज सिंह का कैरेक्टर निभाने के लिए कुलभूषण खरबंदा परफेक्ट फिट हो सकते हैं।

1. बोमन ईरानी (Boman Irani)

Yograj Singh in Yuvraj Singh Biopic | 3 अभिनेता जो Yograj Singh का किरदार निभा सकते हैं!

Boman Irani (Source X)

बॉलीवुड के सबसे स्मार्ट और 3 Idiots, Munna bhai M.B.BS., Sanju जैसे कई हिट मूवी में काम करने वाले बोमन ईरानी इस रोल (Yograj Singh in Yuvraj Singh Biopic) के लिए सबसे पहली पसंद होंगे। चाहें कैरेक्टर कैसा भी हो, बोमन ईरानी खुद को उस हिसाब से ढाल लेते हैं।

अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और कई तरह के किरदार निभाने की क्षमता के लिए मशहूर बोमन ईरानी जल्द ही इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय अभिनेता बन गए थे। ऐसे में योगराज सिंह की भूमिका में अगर कोई अभिनेता जान डाल सकता है तो वह बोमन ईरानी ही होंगे। वो योगराज के किरदार को अच्छे से निभा सकते हैं।

আরো ताजा खबर

SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends (Image Credit- Twitter X) जारी एशेज सीरीज में आज 5 दिसंबर को दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल जारी है। खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली...

IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

IPL 2026: Riyan Parag (image via getty) लंबे समय से कप्तान रहे संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड होने के बाद, आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स के...

बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा

Michael Hussey (Image Credit- Twitter/X) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व मध्यक्रम बल्लेबाज माइकल हसी ने हाल ही में अपने करियर के सबसे खतरनाक गेंदबाज का नाम उजागर किया है। हसी...

5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व मध्यक्रम...