
Waqar Younis. (Photo Source: Instagram)
पाकिस्तान 21 अगस्त से बांग्लादेश क्रिकेट टीम की दो मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने वाली है। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, अब खबर आ रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर खिलाड़ी कामरान गुलाम और लेग स्पिनर अबरार अहमद को बाहर कर दिया गया है। दूसरी ओर, अब इस बात को लेकर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तनवरी अहमद (Tanvir Ahmed) का गुस्सा वकार यूनिस पर निकला है, जो हाल में ही टीम के चीफ एडवाइजर नियुक्त किए गए हैं।
गौरतलब है कि कामरान गुलाम ने अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ एक वनडे मैच खेला है, लेकिन अबरार अहमद का टीम से बाहर किया जाना सबसे ज्यादा चौंकाने वाला था। क्योंकि अहमद ने खेले गए 6 टेस्ट मैचों में 31.07 की औसत से कुल 38 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही इस दौरान उन्होंने 2 बार पांच विकेट हाॅल भी लिया है।
वकार यूनिस पर जमकर भड़के तनवीर अहमद
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कामरान अकमल और अबरार अहमद के बाहर किए जाने पर तनवीर अहमद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा- क्या आप सभी ने देखा है? वकार यूनिस और चयन समिति ने अबरार अहमद और कामरान गुलाम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों से हटा दिया है। वो बाहर हुए ठीक है, लेकिन मसला ये है कि वकार यूनिस पाकिस्तान के क्रिकेट को बर्बाद कर देंगे।
अहमद ने आगे कहा- इस थर्ड क्लास सेलेक्शन कमेटी को शर्म आनी चाहिए जिसने अबरार और कामरान गुलाम को टीम से बाहर कर दिया। कहां हैं ये वकार यूनिस जो खुद को एक बड़े दिग्गज के तौर पर पेश करते रहते हैं? इन दोनों को कैसे हटा दिया गया है, मुझे समझ नहीं रहा है।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

