
Karachi Stadium (Image Credit- Twitter X)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। तो वहीं दोनों टीमों के बीच 21 अगस्त से पहला मैच रावलपिंडी स्थित, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच जो 30 अगस्त से कराची के नेशनल स्टेडियम में प्रस्तावित था, उसका वेन्यू अब बदल दिया गया है।
बता दें कि कराची में होने वाला यह मैच अब रावलपिंडी में ही दोबारा शेड्यूल कर दिया गया है। साथी ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा है कि स्टेडियम में हो रहे कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है, और फैंस को बुक की गई टिकट का रिफंड बहुत ही जल्द दिया जाएगा।
पीसीबी ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा- इसके अतिरिक्त, निर्माण कार्य से निकलने वाली धूल खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रसारकों और मीडिया के स्वास्थ्य और कल्याण को भी प्रभावित कर सकती है। इस वजह से यह फैसला लिया गया है।
चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के प्रीमियर वेन्यू में से एक है कराची
गौरतलब है कि इस बार चैंपियंस ट्राॅफी के मेजबानी अधिकार पाकिस्तान के पास हैं। तो वहीं इस ग्लोबल मल्टीनेशन इवेंट के आयोजन के लिए कराची का नेशनल स्टेडियम एक महत्वपूर्ण स्टेडियम है। क्योंकि कराची पूरे टूर्नामेंट के दौरान इस्तेमाल होने वाले तीन स्टेडियम में से एक है।
चैंपियंस ट्राॅफी के चलते स्टेडियम में विकास कार्य किया जा रहा है, जिसके कि यहां पर खेलने वाले क्रिकेट टीमों के अलावा फैंस का अनुभव बेहतर हो सके। तो वहीं इसी वजह से कराची में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरा टेस्ट मैच यहां से शिफ्ट कर दिया गया है।
हालांकि, स्टेडियम में एक बार विकास कार्य होने से पहले यहां पर पाकिस्तान व्हाइट बाॅल क्रिकेट के कुछ मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलते हुई नजर आ सकती है। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्राॅफी से पहले इंग्लैंड लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर होगी।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

