Skip to main content

ताजा खबर

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का सिल्वर मेडल, वर्ल्ड कप 2023 को टीम इंडिया की हार की तरह ही है! यहां समझिए पूरा मामला

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का सिल्वर मेडल, वर्ल्ड कप 2023 को टीम इंडिया की हार की तरह ही है! यहां समझिए पूरा मामला

Neeraj Chopra (Image Credit- Twitter X)

पेरिस ओलंपिक में 8 अगस्त को भाला फेंक प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया। बता दें कि इस फाइनल में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है, जो गोल्ड मेडल जीतने के प्रबल दावेदार थे।

हालांकि, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकाॅर्ड बनाते हुए 92.97 मीटर भाला फेंक, गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। तो वहीं आज इस आर्टिकल में हम आपको नीरज चोपड़ा के इस सिल्वर को मेडल को क्रिकेट के नजरिए से देखने की कोशिश करते हैं:

नीरज चोपड़ा का सिल्वर मेडल कुछ वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हार के जैसा था

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल और भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन में हम कई सारी समानताएं देख सकते हैं। क्योंकि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया एशिया कप 2023 जीतकर आई थी, और कमाल की फाॅर्म में थी।

तो वहीं कुछ ऐसा ही नीरज चोपड़ा के साथ था, क्योंकि उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने से पहले विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 और एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता था। चोपड़ा की फाॅर्म भी एक दम टीम इंडिया की तरह कमाल की थी।

लीग स्टेज में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में कोई भी मैच नहीं हारा था, और उसके बाद सेमीफाइनल जीतकर 10 जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई। फाइनल जीतने के भी टीम इंडिया प्रबल दावेदार थी, जैसे नीरज ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के थे। जबकि भारत तो अपने घरेलू मैदान पर क्रिकेट खेल रही थी।

तो वहीं जिस तरह टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली, तो कुछ ऐसा ही नीरज के साथ ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने किया। इससे पहले हुई सभी प्रतियोगिता में नीरज ने नदीम को हराया है, लेकिन कल 8 अगस्त को हुए भाला फेंक प्रतियोगिता में उन्होंने एक शानदार थ्रो फेंका और गोल्ड मेडल पक्का कर लिया।

पर फाइनल के दिन नीरज और टीम इंडिया के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए थे। लेकिन ये बात माननी पड़ेगी कि इनफाॅर्म होने के बाद, दोनों बार टीम इंडिया और नीरज पर फाइनल में विरोधी भारी पड़े हैं। दोनों ही मैचों के दौरान हर एक भारतीय फैन टुकटुकी लगाए देखता व सोचता रहा कि ऐसा नहीं होता था टीम इंडिया वर्ल्ड कप और नीरज गोल्ड मेडल जीत सकते थे।

भारतीय धरती पर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतकर 13 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म कर सकती थी, तो वहीं नीरज लगातार दो गोल्ड मेडल ओलंपिक में जीतकर, भारत के ट्रैक एंड फील्ड एथलीट के महानतम खिलाड़ी बन सकते थे। लेकिन शायद ऐसा नहीं होना था।

हालांकि, इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी ट्राॅफी ना जीतने पाने का सपना, टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद पूरा हो गया, लेकिन अब नीरज को गोल्ड मेडल दोबारा जीतने के लिए चार साल इंतजार करना होगा। तो वहीं सब कुछ ठीक रहा तो 2028 में लास एंजलिस में होने वाले ओलंपिक में फैंस नीरज और भारतीय टीम को एक साथ गोल्ड मेडल जीतते हुए देख सकते हैं।
यह भी चेक करे:- Champions Trophy 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान खेलेंगे इतने वनडे मैच? बाकी टीमों का शेड्यूल भी जानें यहां

আরো ताजा खबर

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम

Babar Azam (Image credit Twitter – X) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 इंटरनेशनल मैच में एक बार फिर खराब प्रदर्शन के...

‘हम हर तरह से तैयार हैं’ T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लेकर बोले जेपी डुमिनी

JP Duminy South Africa (Image credit Twitter – X) पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जीन-पॉल डुमिनी का मानना है कि साउथ अफ्रीका की टीम में T20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने की...

पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे

Pakistan T20 World Cup 2026 (Image credit Twitter – X) पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने पाकिस्तान के T20 वर्ल्ड कप 2026 बहिष्कार के बहाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।...

सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो

Salman Ali Agha (Image credit Twitter – X) पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने मीडिया से अपील की है कि बाबर आजम को लेकर सवाल करना बंद करें और...