
Tim Neilsen (Photo Source: X/Twitter)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 21 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के लिए PCB ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। शान मसूद टीम की कमान संभालेंगे, वहीं बोर्ड ने शाहीन अफरीदी को उप-कप्तानी पद से हटाकर सऊद शकील को यह जिम्मेदारी सौंप दी है।
इस बीच बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच टिम नीलसन (Tim Nielsen) को टेस्ट फॉर्मेट में टीम का हाई-परफॉर्मेंस कोच (High Performance) नियुक्त कर दिया है।
हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने ही टिम नीलसन को किया है रिकमेंड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया है कि टिम नीलसन को हाई परफॉर्मेंस कोच के रोल के लिए, जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने ही रिकमेंड किया था। क्योंकि दोनों ही एक साथ साउथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अकादमी में काम कर चुके हैं। टिम नीलसन 2007 से 2011 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं, उनके कार्यकाल में टीम ने 2010 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही टिम नीलसन हेड कोच जेसन गिलेस्पी और अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ जुड़ चुके हैं। सीरीज शुरू होने से पहले पाकिस्तानी टीम ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनेगी, जो 11 अगस्त से शुरू होगा।पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21-15 अगस्त तक रावलपिंडी में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त-3 सितंबर तक कराची में खेला जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड-
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

