
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
श्रीलंका दौरे के वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के तीनों ही मैचों में टीम इंडिया रन चेज करने में असफल रही। आखिरी मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 138 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीनों ही मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli) बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रहे। तीनों ही मुकाबलों में वह स्पिनर के खिलाफ LBW आउट हुए। हालांकि इस सीरीज में स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करने के बावजूद 2020 से वनडे फॉर्मेट में स्पिनर्स के खिलाफ विराट कोहली का औसत कमाल का है।
2020 से वनडे फॉर्मेट में स्पिनरों के खिलाफ Virat Kohli का औसत 50.94 का है
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2020 से वनडे फॉर्मेट में स्पिनरों के खिलाफ 37 पारियों में 50.94 के औसत और 86.35 की स्ट्राइक रेट से 968 रन बनाए हैं, इस दौरान वह 19 बार आउट भी हुए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन पारियों में LBW आउट हुए विराट कोहली
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli) स्पिनर के खिलाफ LBW आउट हुए हैं। पहले मैच में वानिंदु हसरंगा ने कोहली को LBW किया था, उस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 24 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे वनडे में जेफरी वेंडरसे ने उन्हें LBW आउट किया था, इस मैच में विराट ने 19 गेंदों में 14 रन बनाए थे।
वहीं आखिरी वनडे मैच में दुनिथ वेलालागे ने कोहली को LBW आउट किया था, इस मैच में वह 18 गेंदों में मात्र 20 रन की पारी खेल पाए। श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने 3 मैचों की 3 पारियों में 19.33 की औसत से मात्र 58 रन ही बनाए।
आपको बता दें, श्रीलंका दौरे में जो विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हुआ है, ठीक ऐसा ही 16 साल पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ भी हुआ था। साल 2008 के श्रीलंका दौरे में सचिन तेंदुलकर लगातार तीन पारियों में LBW आउट हुए थे।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

