
SL vs IND (Pic Source-X)
इस समय श्रीलंका और भारत के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मेजबान ने तीसरे वनडे में शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन मिडिल ओवर में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी की।
इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के शानदार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। यह सब हुआ श्रीलंका की पारी के 39वें ओवर में। मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में एक अच्छी गेंद फेंकी जो थोड़ी नीची रही। कुसल मेंडिस ने भी इसे काफी अच्छी तरह से खेला।
अगर मेंडिस सही समय पर बल्ला नीचे ना लाते तो वो बोल्ड हो सकते थे। हालांकि जैसे ही श्रीलंकाई खिलाड़ी ने यह गेंद खेली इसके तुरंत बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। दोनों ने एक दूसरे को काफी कुछ बोला। हालांकि सिराज इसके बाद पीछे मुड़कर अपने रनअप की ओर जाने लगे। इसके कुछ ही देर बाद कुसल मेंडिस भी शांत हो गए।
A Huge Fight Happened Between Siraj And Mendis 🔥🥶#RohitSharma𓃵 #INDvsSL #GOLD #Cricket #Siraj pic.twitter.com/Uihv8VAhEU
— Aman Mishra⁴⁵ (@devoteofrohit45) August 7, 2024
मोहम्मद सिराज ने सदीरा समाविक्रमा को किया एलबीडब्ल्यू
इसी ओवर की अगली गेंद पर कुसल मेंडिस ने एक रन लिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने सदीरा समाविक्रमा को ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। सिराज की यह गेंद सदीरा समाविक्रमा के पैर से पहले लगी और फिर उनके बल्ले से टकराई। मोहम्मद सिराज को पता था कि यह एलबीडब्ल्यू है और उन्होंने तुरंत अंपायर से अपील की। हालांकि फील्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया।
इसके बाद मोहम्मद सिराज ने कप्तान रोहित शर्मा को यह भरोसा दिलाया कि यह एलबीडब्ल्यू है जिसके बाद उन्होंने DRS की मांग की। डीआरएस में यह पक्का हो गया कि सदीरा समाविक्रमा एलबीडब्ल्यू है और भारत को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली। बता दें, अभी तक तीन वनडे मैच में मोहम्मद सिराज ने 7 गेंदों में सदीरा समाविक्रमा को तीन बार आउट किया है। सबसे खास बात यह है कि श्रीलंकाई बल्लेबाज अभी तक भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ वनडे में एक रन भी नहीं बना पाए हैं।
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

