
(Image Credit- Twitter/X)
1. भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने पर दिया बयान
टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपने पर टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कहा है कि मुझे लगता है कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने मीडिया में खुद ही इसका कारण बताया था। सूर्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत द्वारा खेले जाने वाले हर मैच में मैदान पर मौजूद रहेंगे और कार्यभार की निगरानी के बारे में चिंतित नहीं होंगे, यही बात कप्तानी के मामले में उनके पक्ष में है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं विनोद कांबली, वीडियो देख आंखों में आ जाएंगे आंसू!
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली (Vinod Kambli Health Update) की हालत बेहद खराब हो गई है। कभी स्टार रहे कांबली आज चल भी नहीं पा रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के दोस्त विनोद कांबली का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ढंग से चल भी नहीं पा रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
3. गौतम गंभीर के बचपन के कोच ने दिया बड़ा बयान, कहा- वह मैच हारने के बाद रोते थे
हाल में ही अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे मंजोत कालरा के यूट्यूब चैनल पर गौतम गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने कहा- आज भी वह एक मासूम बच्चे की तरह है। उसमें कोई बुराई नहीं है। वह एक 12 साल के बच्चे की तरह है, लोग सोचते हैं कि वह अंहकारी है, लेकिन जीतने की वजह से उसका बर्ताव ऐसा ही है। मैं नेट्स के बाद मैच खेलने को कहता था और वह मैच हारने के बाद रोता था। (पढ़ें पूरी खबर)
4. क्या ये जश्न पहले से प्लान था? राहुल द्रविड़ ने टी20 विश्व कप जीत के बाद इमोशनल मोमेंट पर खुलकर बात की
पूर्व भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दावा किया कि उन्होंने भारतीय टीम के साथ 2024 टी20 विश्व कप के जश्न के दौरान सामने आने वाली भावनाओं को दिखाने की कोई योजना नहीं बनाई थी। द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा- आप इन चीजों की योजना नहीं बनाते हैं। ज़्यादातर समय, मैं एक कोच के तौर पर अपनी भावनाओं को काबू में रखने की कोशिश करता हूं और आपसे यही उम्मीद की जाती है। लेकिन उस समय, मुझे टीम के लिए वाकई बहुत खुशी हुई। मुझे लड़कों के लिए खुशी हुई। मुझे सहयोगी स्टाफ के लिए खुशी हुई। इतने सारे लोग जिन्होंने मेरे साथ मिलकर वाकई कड़ी मेहनत की थी। (पढ़ें पूरी खबर)
5. निक हॉकले ने की बड़ी घोषणा, बहुत जल्द छोड़ेंगे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO का पद
निक हॉकले ने इस बात की घोषणा कर दी है कि वो मार्च 2025 के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव के पद से हट जाएंगे। बता दें, निक हॉकले पांच साल से इस पद पर कार्यरत थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में लगभग 13 साल काम किया, जिसमें पांच साल मुख्य कार्यकारी के तौर पर रहे। (पढ़ें पूरी खबर)
6. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान के PM ने दी PCB को बड़ी चेतावनी, कहा- खिलाड़ियों का चयन योग्यता के…
PM शहबाज शरीफ ने 5 अगस्त को PCB हेडक्वार्टर में गद्दाफी स्टेडियम के अपग्रेडिंग के लिए स्टोन-लेयिंग सेरेमनी के दौरान बात करते हुए कहा, हमारे क्रिकेट स्टेडियमों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होना चाहिए और गद्दाफी स्टेडियम का आधुनिकीकरण एक सकारात्मक कदम है। आपको क्रिकेट टीम में सुधार करना चाहिए और योग्यता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करना चाहिए, जो आपकी विशेषज्ञता है। यदि प्रधानमंत्री किसी की सिफारिश भी करें, यदि वह योग्यता के विरुद्ध हो, तो आपको इसे अस्वीकार कर देना चाहिए। (पढ़ें पूरी खबर)
7. Top End T20 टूर्नामेंट में पर्थ स्काॅचर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे Jhye Richardson, पढ़ें बड़ी खबर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) काफी समय से क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं और इसकी वजह है इंजरी। गौरतलब है कि इस साल मार्च में रिचर्डसन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की ओर से सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट मिला था, लेकिन बिग बिश लीग के गत सीजन में लगी चोट के चलते वह टीम के लिए अभी तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए हैं। तो वहीं अब क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के घरेलू Top End T20 टूर्नामेंट में रिचर्डसन पर्थ स्काॅचर्स (Perth Scorchers) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इसको लेकर टीम के हेड कोच Tim MacDonald का बड़ा बयान भी सामने आया है। (पढ़ें पूरी खबर)
8. ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की ‘A’ टीमों के बीच 7 अगस्त से शुरू हो रही मल्टी फॉर्मेट सीरीज
इंडिया महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला ‘A’ टीमों के बीच आगामी मल्टी फॉर्मेट सीरीज में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। बता दें, इस सीरीज की शुरुआत टी20 फॉर्मेट से होगी और फिर दोनों टीमों के बीच वनडे और चार दिनों का टेस्ट मैच खेला जाएगा। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ‘A’ टीम की कप्तानी ताहलिया मैकग्राथ करेंगी, वहीं इंडिया ‘A’ टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मिन्नू मणि को सौंपी गई है। इंडिया ‘A’ टीम में शबनम शकील को भी शामिल किया गया है, लेकिन वो अभी पूरी तरह से फिट नहीं है। स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में साइमा ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
9. साउथ ऑस्ट्रेलिया मेन्स टीम का बड़ा ऐलान, रयान हैरिस को बनाया हेड कोच
पूर्व तेज गेंदबाज रयान हैरिस (Ryan Harris) को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (South Australia) की पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह जेसन गिलेस्पी का स्थान लेंगे, जो पाकिस्तान की रेड बॉल टीम के मुख्य कोच बन गए हैं। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया छोड़कर क्वींसलैंड जाने के सोलह वर्ष बाद, रयान हैरिस अपने होम स्टेट टीम का नेतृत्व करने के लिए वापस लौटे हैं। रयान हैरिस पिछले कुछ महीनों से अंतरिम क्षमता में टीम का नेतृत्व कर रहे थे और प्री-सीजन शुरू होते ही वे तुरंत पूर्णकालिक रूप से कार्यभार संभाल लेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

