
(Image Credit- Instagram)
जब भी टीम इंडिया का कोई भी मैच होता है, उस मैच से कप्तान Rohit का कोई डायलॉग या फिर उनका कोई एक्शन जरूर वायरल होता है। जहां ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में Washington Sundar ने कुछ ऐसा कर दिया था जिसे देख रोहित खुद को नहीं रोक पाए।
टॉस के समय कप्तान Rohit रोहित का मूड खराब हो गया था
जी हां, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान Rohit टॉस हार गए थे, वहीं दूसरे वनडे में भी हिटमैन टॉस नहीं जीत पाए। ऐसे में जब दूसरे वनडे में हिटमैन ने टॉस हारा था, तो कैमरे के आगे ही उनका गुस्सा निकल पड़ा था और उन्होंने मजाकिया अंदाज में लंकाई कप्तानी से कुछ कहा था। इस दौरे पर वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया ने टी20 सीरीज खेली थी, जिसे सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3-0 से जीती थी।
कप्तान Rohit को आया जब Washington Sundar पर गुस्सा…
*लंकाई बल्लेबाज को गेंदबाजी करते हुए रूक गए थे Washington Sundar
*तो फिर जब वापस गेंदबाजी करने लगे थे, तो सुंदर के हाथ से छूट गई थी गेंद।
*ये सब देख परेशान हुए Rohit, मारने का इशारा करते हुए दौड़े सुंदर की ओर।
*साथ ही उनको कुछ बोल भी रहे थे हिटमैन, बाकी के खिलाड़ियों की छूटी हंसी।
Sundar और कप्तान Rohit का ये वीडियो आपको काफी पसंद आएगा
Just @ImRo45 being his hilarious self on the field 😆
Watch the action from #SLvIND LIVE now on Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 3, Sony Sports Ten 4 & Sony Sports Ten 5 📺#SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/5OXrxYrWCu
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 4, 2024
रोहित शर्मा की बारी आ गई गेंदबाजी करने की
जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बनकर आए हैं, तब से टीम इंडिया का हर एक बल्लेबाज मैच में गेंदबाजी करता हुआ नजर आ रहा है। जहां लंका के खिलाफ टी20 मैच में पहले सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने गेंदबाज की थी, फिर वनडे मैच में शुभमन गिल गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। वहीं अब कप्तान रोहित शर्मा की भी बारी आ गई है, जहां कप्तान ने लंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में गेंदबाजी की है। अब तो टीम इंडिया के गेंदबाज भी नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ जाते हैं, जहां नेट्स से हर्षित राणा के अलावा कुलदीप यादव और सिराज की तस्वीरें आई थी।
अलग ही स्वैग में नजर आ रहे हैं हिटमैन
कप्तानी✅
बल्लेबाजी✅
बॉलिंग✅
ऑलराउंडर रोहित शर्मा!😊
Just @ImRo45 being his hilarious self on the field 😆
Watch the action from #SLvIND LIVE now on Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 3, Sony Sports Ten 4 & Sony Sports Ten 5 📺#SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/5OXrxYrWCu
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 4, 2024
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

