Skip to main content

ताजा खबर

 ‘उन खिलाड़ियों की मदद करें, जिन्हें इसकी जरूरत है’ सरकार से जमीन वाली मांग को अस्वीकार हुए अंबाती रायडू

Ambati Rayudu (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार ने सम्मानित करते हुए एक जमीन का टुकड़ा और सरकार के ग्रुप-1 में सरकारी नौकरी दी थी।

तो वहीं अब इस बात को लेकर सांसद व भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विपक्ष के नेता Kaushik Reddy ने तेलंगाना विधानसभा में इस बात को उठाया है कि सिराज को सम्मानित करते हुए सरकार ने अच्छा काम किया है, लेकिन सरकार को ये सभी चीजें राज्य का नाम ऊंचा करने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रज्ञान ओझा, अंबाती रायडू और ज्वाला गुट्टा को भी देनी चाहिए।

गौरतलब है कि सक्रिय राजनीति में आने से पहले कौशिक रेड्डी आंध्र प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं। तो वहीं रेड्डी की इस मांग पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू की प्रतिक्रिया सामने आई है। रायडू का कहना है कि सरकार उन खिलाड़ियों की मदद करें, जिन्हें इसकी जरूरत है।

बता दें कि तेलंगाना सरकार से खिलाड़ियों की मांग को लेकर कौशिक रेड्डी की एक वीडियो पर जबाव देते हुए रायडू ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के माध्यम से लिखा- कौशिक रेड्डी गारू मैं समझता हूं कि खिलाड़ियों को बढ़ावा देना बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे बहुत खुशी है कि सिराज को भारतीय क्रिकेट के प्रति उनके प्रयासों के लिए पहचाना गया है।

मैंने कभी कुछ नहीं पूछा या अपेक्षा नहीं की। सभी खेलों और खिलाड़ियों को समान रूप से समर्थन देना बहुत महत्वपूर्ण है और मुख्य रूप से उन्हें जिन्हें बेहतर बनने के लिए अपने स्किल को सुधारने और विकसित करने के लिए समर्थन की आवश्यकता है।

क्रिकेटर के रूप में हम आर्थिक रूप से सक्षम होने के मामले में बहुत भाग्यशाली रहे हैं। मैं सरकार से मुझे जमीन आवंटित करने के आपके अनुरोध को सम्मानपूर्वक अस्वीकार करता हूं और कृपया उनसे उन खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए कहता हूं जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है।

देखें Ambati Rayudu का यह ट्वीट

Kaushik reddy garu I understand that it’s very important to promote sportspersons. I am very happy that Siraj has been recognised for his efforts towards Indian cricket. I haven’t ever asked or expected anything. It is very important to support all sports and sportspersons… https://t.co/BSp5FpHT2G

— ATR (@RayuduAmbati) August 4, 2024

আরো ताजा खबर

VIDEO: बल्लेबाज ऋषभ पंत का शेफ अवतार वायरल, टूटे हुए पैर के साथ बनाया मजेदार पिज्जा

Rishabh Pant (Image Credit Twitter X)एक बेहतरीन और रोमांचक पोस्ट साझा करते हुए इंस्टाग्राम के जरिये, भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत का नया अवतार देखने को मिला है। बता...

पूर्व साउथ अफ्रीकी स्टार वेन पार्नेल ने चुनी अपनी ऑल टाइम वनडे XI, तीन भारतीयों को दी जगह

Wayne Parnell (Image Credit Twitter X)ऑलराउंडर वेन पार्नेल, जो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व प्रमुख खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के वनडे सीरीज में...

IPL 2026: मिनी ऑक्शन से पहले CSK में हलचल, बद्रीनाथ ने कहा अश्विन को रिलीज कर देना चाहिए

Ashwin and Badrinath (Image Credit Twitter X)आईपीएल 2026 से पहले ट्रेड और ऑक्शन की हलचल, मिनी ऑक्शन की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है, मगर खिलाड़ियों के संभावित ट्रेड...

IPL 2026: तो इस वजह से राजस्थान राॅयल्स से रिलीज होना चाहते हैं संजू सैमसन, पूर्व भारतीय ने बताई बड़ी वजह 

IPL 2026: Sanju Samson to stay with RR (image via X)आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए लिए इन दिनों चर्चा काफी जोरों पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिनी...