
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ समय पहले घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेने के कारण और नेशनल टीम से दूर रहने के कारण बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। सेलेक्टर्स ने उस वक्त ये भी साफ कर दिया गया था कि, ईशान किशन की टीम में वापसी तभी होगी जब वो घरेलू क्रिकेट खेलेंगे।
अब शायद ईशान किशन भी इस बात को समझ गए हैं। वो अब अपनी राज्य टीम झारखण्ड के लिए आगामी घरेलू सत्र में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज ने खुद को झारखंड की ओर से आगामी घरेलू सत्र के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वो आगामी घरेलू सत्र में झारखंड टीम की कप्तानी करते हुए भी दिख सकते हैं।
आगामी घरेलू सीजन में खेलते हुए दिख सकते हैं ईशान किशन
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ईशान ने आगामी घरेलू सत्र के लिए खुद को उपलब्ध बताया है और झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने 26 वर्षीय खिलाड़ी को 25 प्री-सीजन संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है। ईशान ने कथित तौर पर घरेलू क्रिकेट में खेलने का फैसला अपने कुछ ‘शुभचिंतकों और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं’ की सलाह के बाद लिया है। ईशान को झारखंड की कप्तानी का भी प्रबल दावेदार बताया जा रहा है।
पिछले साल ईशान BCCI और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के स्पष्ट निर्देशों को नहीं माना था और पूरा घरेलू सीजन मिस किया था। वहीं IPL की तैयारी उन्होंने बड़ौदा की एक अकादमी में हार्दिक पांड्या के साथ की थी। इस वजह से उन्हें बीसीसीआई के स्ट्रेल कॉन्ट्रैक्ट से तो हाथ धोना ही पड़ा था साथ ही उन्हें अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी जगह नहीं मिली थी।
वहीं पिछले साल साउथ अफ्रीका टूर को बीच में ही मानसिक थकान का हवाला देकर छोड़ दिया था। इसके बाद वह देश विदेश में घूमते और कई इवेंट में हिस्सा लेते नजर आए थे। जब बोर्ड ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा तो भी उन्होंने नहीं सुनी और सीधा आईपीएल खेले। ईशान किशन की इस हरकत से खफा बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ही बाहर कर दिया था।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

