Skip to main content

ताजा खबर

अगस्त 04 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Dinesh Karthik (Photo Source: X/Twitter)

1) “मैं कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलूंगा, मेरा शरीर भी अब…”- आंद्रे रसेल ने दिया चौंकाने वाला बयान

आंद्रे रसेल ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। रसेल का कहना है कि वह रेड बॉल क्रिकेट के लिए नहीं बने हैं और वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। आंद्रे रसेल ने ब्रिटेन पीए न्यूज एंजेसी पर बात करते हुए बताया, रेड बॉल क्रिकेट मेरा पसंदीदा नहीं है, मुझे नहीं लगता कि मेरा शरीर टेस्ट क्रिकेट के साथ तालमेल बिठा पाएगा। लेकिन इस समय टीम में जो लोग हैं वे काफी फिट है और चुनौती स्वीकार कर रहे हैं।

2) ट्रिब्यूनल ने BCCI-BYJU’s की 158 करोड़ रुपये की निपटारे की अपील को मंजूरी दी

2 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बायजू (BYJU’s) के बीच चल रहे बकाया स्पाॅन्सरशिप राशि को लेकर, एक अभूतपूर्व फैसला सामने आया है। गौरतलब है कि एडटेक दिग्गज बायजू भारतीय क्रिकेट टीम का बीते समय में प्राइम स्पाॅन्सर रहा था। वहीं बीसीसीआई द्वारा नेशनल लाॅ कंपनी अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) में दायर एक याचिका के अनुसार स्पाॅन्सरशिप की करीब 158 करोड़ रुपए, बोर्ड का कंपनी पर बकाया था। लेकिन अब 2 अगस्त को आए NCLAT के एक फैसले में बीसीसीआई के बकाया राशि के निपटारे को मंजूरी दे दी गई है।

3) जसप्रीत बुमराह के कायल हुए पूर्व भारतीय हेच कोच, कहा- उन्होंने दुनिया को यह बता दिया…

पूर्व खिलाड़ी और भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की है। रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू पर कहा कि, ‘मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला था। इस मैच में भारत ने तगड़ी चुनौती दी थी और उन्हें यह बात पता चल गई कि किस कांबिनेशन के साथ उन्हें इस टूर्नामेंट में आगे खेलना है। यही नहीं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में अंतिम पांच ओवर भी काफी महत्वपूर्ण थे।’

4) स्टार क्रिकेटर KL Rahul और अथिया शेट्टी ने की चैरिटी की शुरुआत, विराट और धोनी भी देंगे इस नेक काम में इनका साथ

टीम इंडिया के क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने एक चैरिटी वेंचर की शुरुआत की है। इस चैरिटी वेंचर का नाम ‘क्रिकेट फॉर ए कॉज’ रखा गया है। दोनों ने इस वेंचर की शुरुआत विपला फाउंडेशन के लिए धन जुटाने के लिए किया है। अथिया और राहुल के साथ क्रिकेट जगत के कई मशहूर लोग जैसे विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे बड़े प्लेयर भी इस वेंचर में शामिल हुए हैं।

5) टेस्ट क्रिकेट को हल्के में ले रही है PCB, पूर्व खिलाड़ी ने जताई चिंता

पूर्व खिलाड़ी सलमान बट का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बाकी खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट को उतनी प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं जितनी वो बाकी दो प्रारूपों को दे रहे हैं। बता दें, पाकिस्तान को इस महीने के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

6) Delhi Premier League 2024: Purani Dilli 6 ने ऋषभ पंत और इशांत शर्मा को किया अपनी टीम में शामिल

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के खिलाड़ियों का ड्राफ्ट 2 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, आयुष बडोनी, अनुज रावत और हर्षित राणा के ऊपर बड़ी बोली लगाई गई। Purani Dilli 6 फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत और इशांत शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया, जबकि नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने हर्षित राणा को ड्राफ्ट किया।

7) जय शाह ने भारतीय खिलाड़ियों को दी बड़ी खुशखबरी, जल्द ही बेंगलुरु में नए NCA का होगा उद्घाटन

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड लंबे समय से एक नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के निर्माण पर काम कर रहा था। हालिया अपडेट के अनुसार अब नया एनसीए जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है, जिसकी खुशी जाहिर करते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की है।

8) इधर हार्दिक तो नताशा से अलग हो गए, उधर भाई Krunal प्यार की पारी खेलने में काफी आगे निकल गए

Krunal Pandya का इंटरनेशनल करियर उनके भाई हार्दिक पांड्या जैसा नहीं रहा है, एक तरफ हार्दिक टीम इंडिया का प्रमुख हिस्सा हैं। तो दूसरी ओर उनके भाई क्रुणाल की अब भारतीय टीम में वापसी होते हुए नजर नहीं आ रही है, ऐसे में ये खिलाड़ी अब सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से टच में रहता है और हाल ही में उनका नया पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है।

9) बीच मैदान पर Dinesh Karthik देने लगे बल्लेबाजी का ज्ञान, अभी से शुरू कर दिया कोचिंग का काम

Dinesh Karthik को क्रिकेट से संन्यास लिए कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन ये खिलाड़ी ज्यादा समय तक इस खेल से दूर नहीं रह सकता है। जहां इन दिनों वो The Hundred में बतौर Broadcaster काम कर रहे हैं, साथ ही फैन्स को उनकी कमेंट्री काफी ज्यादा पसंद आ रही है। दूसरी ओर कार्तिक को बीच कमेंट्री में कोचिंग करने का भूत सवार हो गया है, ऐसे में इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।

10) Troll होने का नया रिकॉर्ड बना गए Arshdeep Singh, उनकी इंस्टा पोस्ट पर आ रहे हैं गंदे-गंदे कमेंट्स

जैसे ही टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच मैच टाई हुआ, वैसे ही तेज गेंदबाज Arshdeep Singh फैन्स के निशाने पर आ गए। ऐसे में अब टीम इंडिया के फैन्स ने अपनी हदों को पार कर दिया है, जहां इस खिलाड़ी को ये फैन्स सोशल मीडिया पर भर-भर के गालियां दे रहे हैं। साथ ही इन फैन्स ने अर्शदीप के इंस्टा पोस्ट को अपना निशाना बनाया है और वहां उनके बारे में काफी गलत-गलत लिखा जा रहा है।

আরো ताजा खबर

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...