
Ravi Shastri (Photo Source: X/Twitter)
पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटेटर रवि शास्त्री को कार्डिफ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी द्वारा मानद फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। रवि शास्त्री को यह सम्मान क्रिकेट में उनके चार दशक से अधिक के योगदान को देखते हुए दिया गया है।
शास्त्री को यह पुरस्कार ऐतिहासिक ग्लैमरगन सोफिया गार्डन मैदान पर दिया गया, जो ग्लैमरगन काउंटी क्रिकेट क्लब का घरेलू मैदान है। आपको बता दें यहां रवि शास्त्री ने 1980 के दशक के अंत में एक खिलाड़ी के रूप में चार सत्र खेले थे।
मैंने इस सम्मान की कभी कल्पना नहीं की थी- रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने खास सम्मान मिलने के बाद अपनी खुशी जाहिर की, पूर्व दिग्गज का कहना है कि उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि ऐसा कुछ सम्मान मिलेगा। उन्होंने BBC पर बात करते हुए कहा,
यह बहुत बड़ा सम्मान है, यह कुछ ऐसा है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। जब मैं बहुत पहले यहां खेला था तो सोचा नहीं था कि ऐसा कुछ होगा। मैंने यहां कार्डिफ में ग्लैमरगन के लिए खेलते हुए अपने समय का आनंद लिया और वापस आकर खुशी हो रही है।
रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘आज कार्डिफ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी से मानद फेलोशिप प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’
Honoured to receive The Honorary Fellowship from the Cardiff Metropolitan University today 🙏 pic.twitter.com/MdMBQTloWV
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) August 1, 2024
शास्त्री की उपलब्धियों पर डालें एक नजर-
रवि शास्त्री ने 1981 से लेकर 1992 तक भारत का प्रतिनिधित्व किया है। भारत के 1983 वर्ल्ड कप जीत में भी उनका अहम रोल था। वह एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी थे, उन्होंने 1985-86 रणजी सीजन में बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया था।
रवि शास्त्री टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 3 हजार रन बनाने, 150 विकेट लेने और 10 शतक बनाने की हैट्रिक पूरी करने वाले केवल पांच खिलाड़ियों में से एक हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह कमेंटेटर के रूप में भी सफल रहे।
रवि शास्त्री ने 2017 से 2021 तक भारत के हेड कोच का कार्यभार भी संभाला है, उनके नेतृत्व में टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज भी जीती है। शास्त्री ने एक दशक तक यूनिसेफ के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम किया है।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

