
Daniel Worrall and Tom Kohler-Cadmore (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड के जारी द हंड्रेड टूर्नामेंट में एक बड़ी ही अजीब घटना देखने को मिली है। बता दें कि टूर्नामेंट में 1 अगस्त, गुरूवार को लंदन स्पिरिट और वेल्श फायर (London Spirit vs Welsh Fire) के बीच मैच खेला गया।
इस मैच में वेल्श फायर के सलामी बल्लेबाज टाॅम कोहलर कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) लगातार 10 गेंदें डाॅट खेल गए हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मुकाबले में कैडमोर वेल्श फायर के लिए ओपनिंग करने उतरे थे, और लंदन स्पिरिट के गेंदबाज डेनियल वाॅरल (Daniel Worrall) ने एक स्विंग गेंद से सलामी बल्लेबाज का स्वागत किया। तो वहीं इसके बाद कुछ गेंदों को कैडमोर ने खेला, लेकिन वह उन गेंदों को गैप में नहीं धकेल पाए।
हुआ यूं कि देखते ही देखते उन्होंने मैच में लगातार 10 गेंदें डाॅट खेल ली। तो वहीं कैडमोर मुकाबले में 13 गेंदों में 4 रन बनाकर ओली स्टोन के खिलाफ आंद्रे रसेल को कैच देकर आउट हो गए।
देखें Tom Kohler-Cadmore ने किस तरह खेली 10 डाॅट गेंदें
For the first time in #TheHundred history, 0 runs are scored from the first 10 balls of the match!
Well bowled, Dan Worrall 👏 pic.twitter.com/JapatL3Uen
— The Hundred (@thehundred) August 1, 2024
मुकाबले में लंदन स्पिरिट ने 3 विकेट से जीत हासिल की
दूसरी ओर, मुकाबले के बारे में आपको जानकारी दें को वेल्श फायर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 94 रन ही बना पाई। फायर के लिए ल्यूक वेल्श ने 23 रनों की बेस्ट पारी खेली।
इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका। तो वहीं लंदन स्पिरिट की गेंदबाजी की बात की जाए तो लियाम डाॅसन और नाथन एलिस को 3-3 विकटे मिले। इसके अलावा डेनियल वाॅरल, ओली स्टोन व आंद्रे रसेल को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, लंदन स्पिरिट ने वेल्श फायर से मिले 95 रनों के टारगेट को 7 विकेट खोकर 87 गेंदों में हासिल कर लिया। स्पिरिट के लिए कप्तान डेनियल लाॅरेंस ने 29 रनों की पारी खेली, तो अंत में शिमरन हेडमायर 30* रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को मैच जिताकर ही लौटे।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

