Skip to main content

ताजा खबर

सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को 19वां ओवर देकर जोखिम क्यों उठाया? मैच के बाद बताया मास्टर प्लान

सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को 19वां ओवर देकर जोखिम क्यों उठाया? मैच के बाद बताया मास्टर प्लान
Rinku Singh and Suryakumar BowlingWhy Suryakumar Yadav gave 19th over to Rinku Singh? श्रीलंका और भारत के बीच तीसरा टी20 मैच 30 जुलाई को खेला गया।  ये मुकाबला बेहद रोमांचक था। मैच सुपर ओवर तक पहुंचा और भारत ने जीत हासिल की। एक समय ऐसा था जब श्रीलंका को जीत के लिए 18 गेंदों पर सिर्फ 21 रनों की जरूरत थी। 18वें ओवर में खलील अहमद ने 12 रन दिये। मैच भारत के हाथ से फिसलता जा रहा था। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को अगला ओवर फेंकने के लिए कहा जिसने सभी को चौंका दिया। उस वक्त 12 गेंदों में 9 रन चाहिए थे। रिंकू सिंह ने इस ओवर में 2 विकेट लिए और सिर्फ 3 रन दिए।

उसके बाद आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे। उस वक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुद गेंदबाजी की थी। उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए और दो विकेट लिए थे। मैच सुपर ओवर में चला गया। श्रीलंका इसमें कुछ खास नहीं कर सका और बस 2 रन बनाए। वहीं, पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने चौका जड़ सुपर ओवर जीत लिया।

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को 19वां ओवर देने के पीछे की वजह बताई

श्रीलंका को भारत के खिलाफ जीत के लिए 12 गेंद और सिर्फ 9 रन चाहिए थे। इसमें शुरुआती ओवर फेंकने वाले भारत के सबसे अहम गेंदबाज मोहम्मद सिराज का ओवर भी बचा हुआ था। फिर भी सूर्यकुमार ने 19वें ओवर में रिंकू सिंह को गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह बेहद अहम ओवर था जो मैच का रुख पलट सकता था।

दरअसल ये जोखिम सूर्यकुमार ने उठाया था। अगर मैच हार जाते तो सारा दोष सूर्यकुमार पर आ सकता था। लेकिन पिछले कई मैचों में देखा गया है कि इतने संघर्ष के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले सूर्यकुमार यादव हार मानने वालों में से नहीं हैं। सूर्यकुमार ने रिंकू को गेंद सौंपी और इस फैसले को उन्होंने सही भी ठहराया।

सूर्यकुमार ने सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा-

“यह तय करना आसान है कि 20वां ओवर कौन फेंकेगा। लेकिन 19वें ओवर को लेकर फैसला करना मुश्किल था। सिराज और अन्य गेंदबाजों के ओवर बचे थे। लेकिन मुझे लगा कि रिंकू सिंह विकेट के लिए उपयुक्त गेंदबाज होंगे। उन्होंने नेट पर भी अच्छा अभ्यास किया था। वह हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। पिच और स्थिति को देखते हुए उन्हें गेंद सौंपना ज्यादा उचित था। इसलिए मैंने यह फैसला लिया।”

आशीष नेहरा ने पूछा कि आपने 20वां ओवर फेंकने के बजाय 19वां ओवर क्यों नहीं डाला? इसपर उन्होंने कहा- “अब तक मैंने देखा है कि 19वां ओवर हमेशा महत्वपूर्ण और उतना ही कठिन रहा है। इसलिए मैंने रिंकू को यह जिम्मेदारी दी। दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए बाएं हाथ से गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है। लेकिन रिंकू ने अपना पूरा कौशल लगाया और मेरा लिए काम आसान कर दिया।”

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...