
Gautam Gambhir (Image Credit- Instagram)
भारतीय टीम के नए हेड कोच Gautam Gambhir अपने पहले दौरे से पूरी तरह एक्शन में नजर आ रहे हैं, जहां वो अभ्यास सत्र में हर एक खिलाड़ी को समय दे रहे हैं और काफी कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच टीम के नए वीडियो में गंभीर का अलग ही अवतार देखने को मिला है, जिसे देख हर कोई हैरान है।
आसान नहीं होगा Gautam Gambhir के लिए सफर
जी हां, बतौर हेड कोच Gautam Gambhir के लिए टीम इंडिया के साथ ये सफर आसान नहीं होगा, गंभीर 2027 तक टीम के कोच रहेंगे और इस दौरान टीम को कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप शामिल है, साथ ही गंभीर के कोच रहते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अलावा WTC फाइनल भी है।
टीम में एकता देखा काफी खुश हैं कोच Gautam Gambhir
*भारतीय टीम के Fielding सेशन में कोच Gambhir का दिखा अलग अवतार।
*जहां टीम के खिलाड़ियों के बीच हंसी-मजाक देख काफी खुश थे कोच गंभीर।
*लंबे समय बाद गंभीर के चेहरे पर दिखी मुस्कान, वायरल हुआ वीडियो।
*साथ ही इस वीडियो में सूर्यकुमार और हार्दिक के बीच दिखी पक्की दोस्ती भी।
Gautam Gambhir इस वीडियो में नजर आए काफी ज्यादा खुश
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
टी20 सीरीज की ट्रॉफी के साथ दोनों कप्तानोंं की तस्वीर
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
गंभीर के लिए आया है एक खास संदेश
दूसरी ओर टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें राहुल द्रविड़ ने गंभीर के लिए एक खास संदेश भेजा है। जहां इस वीडियो में द्रविड़ ने गंभीर से कहा, ‘Hello गौतम, हमारी दुनिया की सबसे रोमांचक जॉब में आपका स्वागत है, जो भारतीय टीम का कोच होना है। इसके बाद द्रविड़ ने कहा- जब हम एक ही टीम के खिलाड़ी थे तो मैंने आपकी बैटिंग में वह झलक देखी है कि आप अपना सबकुछ झोंक देते थे। मैंने आपकी बैटिंग और फील्डिंग साझेदार के तौर पर देखा है कि आप विरोधियों के सामने समर्पण करने के खिलाफ रहते थे। द्रविड़ के मैसेज को सुनने के बाद गंभीर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- मुझे नहीं मालूम कि इस पर मैं क्या कहूं, ये मैसेज मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

