
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter/X)
हाल में ही आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 को भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अपने नाम किया था। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर कुल दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया था।
तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करने के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा पोस्ट मैच के दौरान ट्राॅफी लेने गए, तो वह एक आइकॉनिक वॉक करते हुए नजर आए थे। कप्तान रोहित के इस सेलेब्रेशन की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
दूसरी ओर, अब रोहित की इस वाॅक का फैन फ्री फायर गेम भी हो गया है। बता दें कि हाल में ही कंपनी ने एक कैरेक्टर को लाॅन्च किया है, जो एक दम हू ब हू रोहित शर्मा के आइकॉनिक वॉक की तरह, जीत के बाद सेलेब्रेशन करते हुए नजर आ रहा है। फैंस द्वारा इस वीडियो पर काफी तेजी से रिएक्शन दिए जा रहे हैं।
देखें रोहित शर्मा को लेकर फ्री फायर द्वारा बनाया गया एनीमे कैरेक्टर
Free fire released the Iconic celebration walk of Captain Rohit Sharma. 🔥
– The impact of Hitman…!!!! pic.twitter.com/DsSqLhYGxT
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 26, 2024
अब श्रीलंका दौरे पर नजर आएंगे रोहित शर्मा
गौरतलब है कि अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि भारत की श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज 2 अगस्त से शुरू होगी। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद, इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारती टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाॅशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर
IND vs NZ 2026, 4th T20I: भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है, ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह टीम में आए हैं
IND vs NZ: जानें न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं ईशान किशन?

