
Shoaib Bashir (Image Credit- Twitter X)
भारतीय सरजमीं पर जब शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। तो वहीं कुछ वैसा ही प्रदर्शन अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में करते हुए नजर आए हैं।
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ नाॅटिंघम टेस्ट मैच में बशीर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए, दूसरी पारी में फाइफर अपने नाम किया, और कुल 7 विकेट झटक कर, अपनी टीम की 241 रनों से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरी ओर, अब मुकाबले में बशीर के इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का बड़ा बयान सामने आया है। स्टोक्स का कहना है कि उन्होंने दिखा दिया है कि वह क्या कर सकते हैं।
Shoaib Bashir को लेकर बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ नाॅटिंघम टेस्ट मैच जीतने के बाद बेन स्टोक्स ने पोस्ट मैच के दौरान शोएब बशीर को लेकर कहा- मुझे लगता है कि बैश (शोएब बशीर) ने आज जो किया है वह दुनिया को यह दिखाने के लिए है कि वह क्या कर सकता है। मुकाबले के लिए तैयार हुए उस विकेट ने पूरे टेस्ट मैच के दौरान शायद ही किसी स्पिन गेंदबाज के लिए कुछ मदद की हो, लेकिन उसने दिखाया कि वह आज क्या करने में सक्षम है।
स्टोक्स ने आगे मुकाबले को लेकर कहा- इस जीत के बाद हमें वो बात नहीं भूलनी चाहिए, कि हैरी ब्रूक और जो रूट किस तरह की साझेदारी की, जब गेंद काफी घूम रही थी। आज हमने अच्छा खेल दिखाया, और ईमानदारी से कहें तो हम पहली पारी में बढ़त हासिल कर सकते थे, क्योंकि चौथी पारी में 380 रनों जैसे किसी लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता।
दूसरी ओर, नाॅटिंघम में हुए दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट मैच 26 जुलाई से एजबस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

