Skip to main content

ताजा खबर

फैंस के लिए खुशखबरी, भारत और पाकिस्तान के बीच T20I सीरीज करवाएगा PCB, कर रहा है प्लानिंग

फैंस के लिए खुशखबरी भारत और पाकिस्तान के बीच T20I सीरीज करवाएगा PCB कर रहा है प्लानिंग

IND vs PAK (Photo Source: X/ICC)

पिछले एक दशक से अधिक समय से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है, दोनों टीमें अब सिर्फ ICC टूर्नामेंट और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आते हैं। इसी बीच फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल PCB अगले साल दोनों टीमों के बीच एक द्विपक्षीय टी-20 सीरीज करवाने का प्लान बना रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी 2025 में किसी न्यूट्रल वेन्यू पर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत को आमंत्रित कर सकते हैं। हालांकि, पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों को पाकिस्तान से बाहर स्थानांतरित नहीं करना चाहता है। पीसीबी सूत्रों ने यह भी बताया कि नकवी 2025 के दौरान किसी तटस्थ स्थान पर टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया को आमंत्रित करेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज करवाना चाहता है PCB

आपको बता दें कि, नकवी 19-22 जुलाई को श्रीलंका के कोलंबो में होने वाले आईसीसी वार्षिक सम्मेलन में बीसीसीआई सचिव जय शाह से मिलेंगे। दोनों देशों के बीच 2012 से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। पीसीबी के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, “इस प्रस्ताव (इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टी20 सीरीज) पर मोहसिन नकवी और जय शाह (बीसीसीआई सचिव) की बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी और संभवतः चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दोनों टीमों के खाली दिनों में मैच आयोजित किए जाने का विचार है।”

आईसीसी की बैठक में भारत और पाकिस्तान को लेकर काफी चर्चा होनी है, क्योंकि भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत सरकार चाहेगी तभी टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। ऐसे में संभावना है कि इस पर चर्चा हो कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाए। पाकिस्तान ने कहा है कि वह सुनिश्चित करेगा कि भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैच लाहौर में खेले जाएं और भारतीय टीम पूरी सीरीज के दौरान एक ही होटल में रुकेगी।

बोर्ड की तरफ से यह भी कहा गया कि एक ही शहर में होने से मेहमान टीम को पूरी सुरक्षा मुहैया कराना आसान हो जाएगा। इसके अलावा पीसीबी ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसने लाहौर में गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम के बगल में एक 5 सितारा होटल बनाने के लिए जमीन खरीदी है। सूत्रों ने बताया कि पीसीबी होटल का निर्माण खुद करने की योजना बना रहा है और अगले साल की शुरुआत तक निर्माण पूरा करने की योजना बना रहा है। इससे टीमों के स्टेडियम पहुंचने में ज्यादा देरी भी नहीं होगी और सड़क पर भी टीम कम ही समय बस में रहेगी।

আরো ताजा खबर

मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले पहचाना था इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का टैलेंट, अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू से पहले ही कर लिया था टीम में शामिल

MI (Image Credit- Twitter X)आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुम्बई इंडियंस को उनके खिताबों के लिए पहचाना जाता है। एमआई के पास वैसे तो कई बेहतरीन प्रदर्शन...

बांग्लादेश दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में नहीं मिली बाबर-रिजवान समेत इन खिलाड़ियों को जगह

Mohammad Rizwan and Babar Azam (Image Credit- Twitter X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस महीने के अंत में बांग्लादेश दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की...

8 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Virat Kohli & Jasprit Bumrah (Photo Source: X)1) घरेलू क्रिकेट में इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे पृथ्वी शॉ, ले लिया अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला भारतीय क्रिकेटर...

ENG vs IND 2025: “स्टोक्स के सामने अब तक की सबसे बड़ी चुनौती” लॉर्ड्स टेस्ट से पहले माइकल एथरटन का बड़ा बयान

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल एथरटन का मानना है कि, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए भारतीय टीम के खिलाफ लॉर्ड्स...