
Dane Piedt (Pic Source-Twitter)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर डेन पीट का मानना है कि उन्हें इस चीज से कोई भी मतलब नहीं है कि लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं। डेन पीट ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि जब से उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोल का जवाब देना बंद कर दिया है तब से उन्हें काफी मदद मिली है और वो काफी अच्छी जिंदगी जी रहे हैं।
बता दें, डेन पीट ने 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिसमें दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। हैमिल्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में उन्होंने तीन विकेट हासिल किए, हालांकि इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा।
द संडे टाइम्स पर बात करते हुए डेन पीट ने कहा कि, ‘मुझे इस चीज से कोई भी मतलब नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या कह रहे हैं। सोशल मीडिया से दूरी बनाना मेरे लिए काफी मददगार साबित हुआ। एक युवा खिलाड़ी के रूप में जब लोग आपको लेकर या आपकी गेंदबाजी को लेकर बात करते हैं तो आपको भी उनका जवाब देना सही लगता है लेकिन मुझे अब इससे कोई भी मतलब नहीं रह गया है।’
अपने परिवार को लेकर दिग्गज स्पिनर ने दिया बड़ा बयान
डेन पीट ने अपने परिवार को लेकर कहा कि, ‘युवा परिवार होने से आपकी जिंदगी को एक नई दिशा मिलती है और मैं अपने युवा बच्चों को यही दिखाना चाहता हूं कि उसके पिता ने जिंदगी में काफी कुछ हासिल किया है। लोगों की बातों का अब मुझे कोई भी मतलब नहीं रह गया है। मैं इस समय अपनी जिंदगी के जिस फेज में हूं उसका लुप्त काफी अच्छी तरह से उठा रहा हूं। काफी अच्छा लग रहा है कि मुझे अब जिंदगी में सुकून मिल रहा है।’
बता दें, डेन पीट मेजर लीग क्रिकेट के पिछले सीजन में वॉशिंगटन फ्रीडम का भाग थे लेकिन इस सीजन में वो नहीं खेल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस शानदार स्पिनर का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। बहुत जल्द डेन पीट को दक्षिण अफ्रीका की ओर से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में फिर से खेलते हुए देखा जा सकता है।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

