
(Image Credit- Instagram)
काफी समय से Jasprit Bumrah टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को लीड कर रहे हैं, जहां हर प्रमुख टूर्नामेंट में बुमराह अपनी रफ्तार से कहर मचाते हैं। वहीं इस बार बुमराह अपने खेल के कारण नहीं, एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते खबरों में बने हुए हैं। दरअसल, बुमराह ने खास शख्स के संग तस्वीर शेयर कर एक खास कैप्शन लिखा है।
लंका दौरे पर Jasprit Bumrah नहीं आएंगे नजर
27 जुलाई से टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का आगाज करने जा रही है, साथ ही इस दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। जहां इस दौरे से Jasprit Bumrah को आराम दिया गया है, ऐसे में बुमराह ने टी20 टीम का हिस्सा है और ना ही वनडे टीम का हिस्सा है। वैसे इस दौरे पर टीम इंडिया की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे, तो टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। साथ ही पहले टी20 सीरीज खेलगी जाएगी और फिर वनडे सीरीज होगी, दोनों में तीन-तीन मैच होंगे।
जब अचानक पूरा हो गया Jasprit Bumrah का सपना
*Jasprit Bumrah ने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर की है ।
*इस तस्वीर में बुमराह के साथ नजर आ रहे हैं सुपरस्टार रजनीकांत।
*बुमराह की वाइफ और सुपरस्टार रजनीकांत की वाइफ भी है तस्वीर में।
*कैप्शन में लिखा- रजनीकांत से मिलकर खुश हूं, इनसे हमेशा मिलना चाहता था।
Jasprit Bumrah की ये तस्वीर हो रही है तेजी से वायरल
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
तेज गेंदबाज का स्टाइलिश लुक काफी पसंद आएगी अब आपको
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
बुमराह से ज्यादा विकेट लिए थे अर्शदीप ने
कुछ समय पहले ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया था, जहां इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के गेंदबाजों का सुपर शो देखने को मिला था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह ने कुल 15 बल्लेबाजों को आउट किया था, तो अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 17 विकेट लेते हुए बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इस दौरान कुलदीप और हार्दिक पांड्या ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

