
Rohit Sharma (Pic Source-X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी थी और कई फैंस का दिल जीत लिया था।
जब भारतीय टीम के कप्तान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद अपने टीम के खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाने के लिए आए तब उन्हें एक अलग स्टाइल में चलते हुए देखा गया। वो इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी के पास झुककर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हुई।
हाल ही में लॉस एंजेलिस में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के इसी चलने के स्टाइल की कॉपी एक फैन ने की। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। Mufaddal Vohra ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि एक फैन रोहित शर्मा के आईकॉनिक वर्ल्ड कप विनिंग सेलिब्रेशन को लॉस एंजेलिस में एक बार फिर से दिखाने की कोशिश कर रहा है।
यह रही वीडियो:
A fan recreating Rohit Sharma’s iconic World Cup winning celebration in Los Angeles. 🫡🇮🇳
– The Hitman of World Cricket! pic.twitter.com/1xF1hzoqa7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 17, 2024
बता दें, जैसे ही यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खत्म हुआ तुरंत ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया। रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में 92 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।
यही नहीं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी रोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा था। अब भारत को श्रीलंका का दौरा करना है जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। इस दौरे की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा को खेलते हुए देखा जा सकता है। तमाम फैंस अपने पसंदीदा कप्तान को एक बार फिर से क्रिकेट फील्ड पर देखने के लिए बेताब है।
Virat Kohli का इंस्टाग्राम अकाउंट रातोंरात गायब, शुक्रवार सुबह किया गया रिस्टोर
T20 World Cup 2026 में प्राइम फॉर्म में लौट सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल: रिकी पोंटिंग का बड़ा दावा
30 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
WPL 2026: ग्रेस हैरिस के तूफानी अर्धशतक की बदौलत RCB ने UPW को 8 विकेट से धोया, फाइनल में की जगह पक्की

