
Yash Dayal And Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
हर युवा खिलाड़ी Virat Kohli के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना चाहता है, साथ ही कोहली से बल्लेबाजी टिप्स लेने के सपने कई खिलाड़ी देखते हैं। दूसरी ओर IPL में कोहली युवा खिलाड़ियों के साथ दोस्त की तरह रहते हैं , जिसका नजारा कई बार देखने को मिल जाता है। इसी कड़ी में RCB टीम में कोहली के साथी खिलाड़ी यश दयाल ने एक खास पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर कुछ दी देर में तेजी से वायरल हो गया।
आज-कल Virat Kohli का मन अलग जगह लगता है
क्रिकेट से दूर इन दिनों Virat Kohli अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं, जहां कोहली वाइफ अनुष्का और दोनों बच्चों के साथ लंदन में हैं। इसी कड़ी में विराट और अनुष्का को वहां पर कीर्तन में शामिल होते हुए देखा गया था, जहां से दोनों का एक वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हुआ था।
Yash Dayal को अचानक याद आ गए Virat Kohli
*RCB के गेंदबाज Yash Dayal ने इंस्टा पर खास तस्वीर की शेयर।
*जहां इस तस्वीर में यश के साथ नजर आ रहे हैं बल्लेबाज Virat Kohli
*कैप्शन में लिखा-आपके साथ खड़ा होना सम्मान की बात है विराट भईया।
*कुछ ही देर में यश दयाल का ये पोस्ट हो गया इंटरनेट पर सुपर वायरल।
Virat Kohli के साथ Yash Dayal ने शेयर की ये तस्वीर
View this post on Instagram
A post shared by yash dayal (@imyash_dayal)
अनुष्का और विराट का ये वीडियो हुआ था वायरल
Virat Kohli and Anushka Sharma at Krishna Das kirtan in London. pic.twitter.com/LPtfIxpCcm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2024
सिर्फ फाइनल में चला था विराट कोहली का बल्ला
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के हर मैच में विराट कोहली लगातार फेल हो रहे थे, लेकिन कप्तान रोहित को उनपर भरोसा था और उन्होंने कहा था कि कोहली फाइनल में कुछ बड़ा करेंगे। जिसके बाद हुआ भी कुछ ऐसा ही, जहां अफ्रीका के खिलाफ खिताबी जंग में विराट ने 76 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबू स्कोर तक पहुंचाया था और इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था। वहीं इस मैन ऑफ द मैच लेने के बाद, विराट ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। विराट के अलावा रोहित और जडेजा भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

